Advertisement

टीवी

मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं समांथा अक्किनेनी, बैग की कीमत इतने लाख

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST
  • 1/8

एक्ट्रेस समांथा अक्किनेनी वेब सीरीज द फैमिली मैन को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान की उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर बनी हुई हैं. 
 

  • 2/8

वो येलो कलर की वनपीस ड्रेस पहने दिखीं, इसके ऊपर उन्होंने डेनिम जैकेट कैरी की हुई थी. मिनिमल मेकअप के साथ वो बेहद खूबसूरत दिखीं. इसी के साथ उन्होंने डेनिम मास्क लगाया हुआ था.

  • 3/8

उनके पूरे लुक में जो चीज काफी हाईलाइट थी वो था उनका बैग. वो Louis vuitton का बैग कैरी किए दिखीं. इस बैग की कीमत 2,03,811 लाख रुपये हैं. 

Advertisement
  • 4/8

बता दें कि समांथा अक्किनेनी मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज द फैमिली मैन में नजर आने वाली हैं. ये उनकी वेब सीरीज में डेब्यू है. वेब सीरीज का टीजर रिलीज हो गया है. 
 

  • 5/8


19 जनवरी को ट्रेलर आएगा और फरवरी में वेब सीरीज स्ट्रीम होगी. वेब सीरीज में समांथा का रोल काफी स्ट्रॉन्ग बताया जा रहा है. समांथा की एक झलक टीजर में भी देखने को मिली है. 

  • 6/8

समांथा की बात करें तो वो साउथ की फेमस स्टार हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है. 

Advertisement
  • 7/8


उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू फिल्म Ye Maaya Chesave (2010) से किया था. फिल्म को क्रिटिकली काफी सराहा गया था. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्म फेयर बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का भी अवॉर्ड मिला था. 
 

  • 8/8


फोटोज- योगेन शाह
 

Advertisement
Advertisement