देशभर में जहां एक ओर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, वहीं कई सितारें मालदीव में छुट्टियां मनाते दिखाई दे रहे हैं. इन दिनों सृष्टि रोड़े भी मालदीव में एन्जॉय कर रही हैं. वे अपनी तस्वीरों के जरिए फैंस से काफी कनेक्टेड हैं.
सृष्टि रोड़े ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे थाई हाई स्लिट रेड ड्रेस में दिख रही हैं. तस्वीरों में जहां सृष्टि की खूबसूरती देखने लायक है, वहीं उनकी ड्रेस भी काफी शानदार है.
तस्वीरों में देखा जा सकता है एक्ट्रेस पर रेड कलर काफी खिलता है. अपनी फोटोज की तरह ही उन्होंने अपने कैप्शन में भी अपनी स्माइल और आंखों की चमक को दर्शाया है.
उनकी ये तस्वीरें फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं. उनके फैंस फोटोज पर अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे हैं. वे अपनी इन तस्वीरों के करण चर्चा का विषय बनी चुकी हैं.
सृष्टि ने इससे पहले स्विमिंग पूल में अपने ब्रेकफास्ट की तस्वीरें भी शेयर की थीं. इन तस्वीरों में वह स्विमिंग पूल में बिकिनी पहनकर नाश्ते को एन्जॉय करती दिखाई दे रही हैं.
सृष्टि की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है. सृष्टि रियलिटी शो 'बिग बॉस-12' का भी हिस्सा रह चुकी हैं. इसके बाद वे साल 2019 में 'किचन चैम्पियन 5' में कंटेस्टेंट के तौर पर दिखाई दी थीं.
Picture Credit: @srishtyrode24