द कपिल शर्मा शो फेम कॉमेडियन और सिंगर सुगंधा मिश्रा, संकेत भोसले संग सात जन्मों के बंधन में बंध चुकी हैं. सुगंधा और संकेत ने 26 अप्रैल को जालंधर में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की. शादी की पहली तस्वीर भी सामने आ चुकी है. इसी के साथ अब यह मल्टी-टैलेंटेड कलाकार अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर चुकी हैं.
सुगंधा के कॉमेडी टैलेंट से तो सभी वाकिफ हैं लेकिन उनकी गायिकी भी लाजवाब है. वे दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ अपने सुरों से मोहित करने में भी माहिर हैं. गायिकी की यह कला सुगंधा को विरासत में मिली है.
उन्होंने 15 साल की उम्र में दूरदर्शन पर परफॉर्म किया था. वे शास्त्रीय संगीत में प्रशिक्षण हासिल कर चुकी हैं. दूरदर्शन में एक एपिसोड में उन्होंने शास्त्रीय संगीत के प्रति अपने लगाव को जाहिर किया था. उन्होंने कहा था कि उनका जन्म संगीत से ताल्लुक रखने वाले परिवार में हुआ है और वे उनकी चौथी पीढ़ी हैं.
सुगंधा बचपन से ही संगीत सीख रही हैं. उन्होंने अपने दादा जी पंडित शंकर लाल मिश्रा से संगीत का प्रशिक्षण लिया है साथ ही उन्होंने संगीत में एमए की डिग्री हासिल की है.
सुगंधा ने संगीत के क्षेत्र में अपनी कला को टीनेज के समय से बहुत सारी उपलब्धियां हासिल की हैं. दूरदर्शन के अलावा सुगंधा सारेगामापा में भी अपनी गायिकी का जादू बिखेर चुकी हैं.
सारेगामापा में उस समय जजेस पैनल में बैठे दलेर मेहंदी, साजिद-वाजिद, विशाल-शेखर ने सुगंधा के सुरों में उनकी प्रतिभा की दाद दी थी. संगीत की दुनिया से इतर कॉमेडी जगत में भी सुगंधा ने अपनी छाप छोड़ी है.
द कपिल शर्मा शो से फेमस हुईं सुगंधा ने अपनी कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसाया. इस मंच पर उनके चुलबुलेपन को देख शायद ही कोई अंदाजा लगा सकता था कि वे कभी गायिकी में अपने पैशन के प्रति कितनी गंभीर हैं.
बता दें सुगंधा ने कॉमेडियन संकेत भोसले से शादी कर ली है. दोनों ने कुछ ही दिनों पहले अपनी शादी की अनाउंसमेंट से सभी को चौंकाया था. इस ऐलान से पहले दोनों के रिलेशन की खूब चर्चा थी. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को कभी पब्लिक नहीं किया था.