Advertisement

टीवी

सनी लियोनी से लेकर आसिम रियाज तकः नहीं बन पाए बिग बॉस के विनर्स, आज हैं इंडस्ट्री में सक्सेसफुल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST
  • 1/11

भारतीय टीवी जगत का 'बिग बॉस' सबसे ज्यादा कॉन्ट्रोवर्शियल शो है. यह शो सात अलग-अलग भाषाओं में बना है. साल 2006 में इसने डेब्यू किया था. हर साल इसकी फैन फॉलोइंग बढ़ती ही नजर आई है. अभी तक इस शो के 14 सीजन प्रसारित हो चुके हैं. इस शो में कई कंटेस्टेंट्स ऐसे भी रहे हैं जो रातों-रात मशहूर हो गए और स्टार बन गए. इस शो ने कई कंटेस्टेंट्स की किस्मत भी चमकाई है. कोई एक्टर बना है तो कोई करियर में आगे बढ़ा है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ उन कंटेस्टेंट्स के बारे में, जिन्होंने शो की ट्रॉफी तो नहीं जीती, लेकिन इंडस्ट्री में फेम और सक्सेस जरूर हासिल की. 

  • 2/11

अमित साध 'बिग बॉस 1' के कंटेस्टेंट थे. इस सीजन को अरशद वारसी ने होस्ट किया था. आज यह बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर हैं. यह कई फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. इसमें 'सुल्तान', 'सुपर 30', 'सरकार 3' और 'गोल्ड' जैसी फिल्में शामिल हैं. 

  • 3/11

सनी लियोनी को कौन नहीं जानता? 'बिग बॉस 5' में यह साल 2011 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में नजर आई थीं. यह 49 दिन घर के अंदर गई थीं. 91 दिन वह एलीमिनेट हो गई थीं. इस शो के बाद सनी लियोनी बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऊंचाइयां छूती गईं. सनी लियोनी जब घर में थीं तो महेश भट्ट घर के अंदर गए थे. उन्होंने सनी को फिल्म ऑफर की थी. साल 2012 में 'जिस्म' फिल्म से एक्ट्रेस ने डेब्यू किया था. 

Advertisement
  • 4/11

'बिग बॉस 6' से सना खान सुर्खियों में आई थीं. यह कई विज्ञापनों में भी नजर आईं, लेकिन फेम इन्हें इसी शो से मिला. सना खान को सलमान खान की फिल्म 'जय हो' में एक अहम रोल मिला था. इसके अलावा वह 'वजह तुम हो' में लीड रोल में नजर आई थीं. 

  • 5/11

'बिग बॉस 8' की रनरअप रह चुकीं करिश्मा तन्ना किसी परिचय की मोहताज नहीं. शो के बाद इनके करियर ग्राफ में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली थी. यह कई टीवी प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहीं, जिसमें 'झलक दिखला जा 9', 'नागिन 3', 'कयामत की रात' और 'खतरों के खिलाड़ी 10' शामिल रहे. इन्हें फिल्म 'संजू' में भी देखा गया था.

  • 6/11

'बिग बॉस 9' में नोरा फतेही वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में नजर आई थीं. शो से पहले नोरा एक कनेडियन डांसर थीं. आज इंडस्ट्री में यह धमाल मचा रही हैं. इनका सुपरहिट गाना 'दिलबर दिलबर' और 'साकी साकी' है. इसके अलावा इन्हें सलमान खान की फिल्म 'भारत' में भी देखा गया था. 

Advertisement
  • 7/11

मोनालिसा एक भोजपुरी और टीवी एक्ट्रेस हैं. यह 'बिग बॉस 10' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं. इन्होंने बॉयफ्रेंड विक्रम सिंह राजपूत संग घर के अंदर शादी रचाई थी. इनका असली नाम अंतरा बिसवास है. इन्होंने करीब 125 भोजपुरी फिल्में की हैं. 

  • 8/11

हिना खान टीवी की दुनिया की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. इन्होंने कई सालों तक दर्शकों के दिल पर अक्षरा का किरदार निभाकर राज किया. 'बिग बॉस 11' की यह पहली रनरअप रही थीं. यह सीजन अभी तक का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल सीजन रहा है. शो के बाद हिना खान ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया था. 

  • 9/11

'बिग बॉस 11' से सपना चौधरी रातों-रात स्टार बन गई थीं. यह मशहूर हरियाणवी डांसर हैं. शो से पहले इन्होंने कई स्टेज शोज और इवेंट्स किए. आज सपना चौधरी के कई हिट म्यूजिक एल्बम्स हैं. 

Advertisement
  • 10/11

विकास गुप्ता का नाम कैमरे के पीछे काफी मशहूर है. एकता कपूर के लोकप्रिय शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के क्रिएटिव डायरेक्टर रह चुके हैं. 'बिग बॉस 11' में विकास गुप्ता बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे. इन्हें मास्टर माइंड का टैग दिया गया था. विकास शो के दूसरे रनरअप रहे थे. इनका 'एस ऑफ स्पेस' खुद का रियलिटी शो है. 

  • 11/11

आसिम रियाज 'बिग बॉस 13' के पहले रनरअप रह चुके हैं. इन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. सिद्धार्थ शुक्ला संग इनकी दोस्ती और दुश्मनी दोनों ही काफी सुर्खियों में रही. आज आसिम कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुके हैं. इन्होंने हाल ही में खुद का एक रैप सॉन्ग बनाया है, जिसका नाम 'स्काई हाई' है. 

Advertisement
Advertisement