सुपर डांसर चैप्टर 4 टीवी का मोस्ट फेवरेट रियलिटी शो है. शो को सुपर टैलेंटेड अनुराग बसु, गीता कपूर और शिल्पा शेट्टी जज कर रहे हैं. इसके अलावा शो में कई स्टार्स भी स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आए हैं.
अब खबरें हैं कि शो में कुमार सानू स्पेशल एपिसोड आएगा. इसमें कुमार सानू भी एंट्री लेंगे. ये एपिसोड काफी खास होने जा रहा है. शो से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी सामने आ गई हैं.
कुमार सानू फादर्ड डे के मौके पर शो में नजर आएंगे. शो में एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देखने को मिलेंगी. न केवल कंटेस्टेंट्स बल्कि शिल्पा शेट्टी भी कुमार सानू के गानों पर डांस करती दिखेंगी.
इस एपिसोड के लिए शिल्पा शेट्टी ने व्हाइट कलर की साड़ी कैरी की है. जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. शो से जुड़े कुछ वीडियोज भी सामने आए हैं. इन वीडियो में कंटेस्टेंट्स एक से बढ़कर एक एक्ट करते दिख रहे हैं.
मालूम हो कि शिल्पा शेट्टी सुपर डांसर से काफी समय से जुड़ी हुई हैं. शो के चौथे सीजन में कुछ समय के लिए शिल्पा शेट्टी ने ब्रेक लिया था.
शिल्पा की जगह उस वक्त मलाइका अरोड़ा नजर आई थी. हालांकि, जब शिल्पा शेट्टी वापस शो में आईं तो उनका ग्रैंड वेलकम हुआ था. सभी ने उनका खुले दिल से स्वागत किया था.
बता दें कि शिल्पा शेट्टी फिटनेस फ्रीक हैं. वो अपनी योगा और वर्कआउट पर पूरा फोकस करती हैं. साथ ही वो फिटनेस टिप्स भी देती रहती हैं.
वर्क फ्रंट पर शिल्पा शेट्टी अब फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं. फिल्म हंगामा 2 में दिखेंगी.