टीवी का सबसे पॉपुलर और कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 15' 2 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. सोशल मीडिया पर मेकर्स ने कई प्रोमोज और वीडियोज शेयर किए हैं. इस बार के शो का कॉन्सेप्ट काफी अलग और खतरनाक होने वाला है. इस बार की थीम है जंगल. कंटेस्टेंट्स पहले जंगल में रहेंगे, इसके बाद घर में उन्हें एंट्री मिलेगी. जबसे 'बिग बॉस 14' खत्म हुआ था, तभी से फैन्स इस शो के नए सीजन का इंतजार कर रहे थे. हाल ही में 'बिग बॉस ओटीटी' खत्म हुआ, जिसमें दिव्या अग्रवाल विजेता रहीं. हालांकि, इस शो का हिस्सा बनने से कई टीवी सेलेब्स ने इनकार किया है. आज हम आपको इस लिस्ट से रू-ब-रू कराने जा रहे हैं.
टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना का नाम शो के लिए सामने आया था. फैन्स यह जानकर काफी एक्साइट हो गए थे कि एक्ट्रेस शो का हिस्सा बनेंगी, लेकिन इन्होंने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था.
जबसे 'बिग बॉस 15' की घोषणा हुई है, तभी से दिव्यांका त्रिपाठी का बतौर कंटेस्टेंट नाम सामने आ रहा था. हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने शो का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया. एक इंटरव्यू में दिव्यांका ने कहा था कि मेकर्स उन्हें पिछले कई सालों से अप्रोच कर रहे हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि वह इस शो के लिए नहीं बनी हैं.
इसी तरह अंकिता लोखंडे को भी मेकर्स द्वारा कई बार शो के लिए अप्रोच किया जा चुका है, लेकिन हर बार इन्होंने शो को रिजेक्ट किया है. इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया.
काफी खबरें चल रही हैं कि रिया चक्रवर्ती शो का हिस्सा होंगी, लेकिन अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं हो पाई है. बुधवार की फाइनल कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में रिया का नाम नहीं था. मेकर्स इन्हें बाद में शो में एंट्री कराएंगे, इसके बारे में भी कुछ कहा नहीं जा सकता. हालांकि, शो के लिए रिया को 35 लाख रुपये ऑफर हुए, ऐसी चर्चाएं हैं. कहा यह भी जा रहा है कि रिया ने ऑफर रिजेक्ट कर दिया है.
पार्थ समथान को कौन नहीं जानता? 'कसौटी जिंदगी की 2' से इन्होंने दर्शकों के बीच अच्छी-खासी पहचान बनाई. यह भी इसी लिस्ट में शामिल रहे, जहां मेकर्स ने शो ऑफर किया, लेकिन एक्टर ने रिजेक्ट कर दिया.
इसके अलावा सिंगर आदित्य नारायण का भी नाम सामने आया था, लेकिन रिपोर्ट्स में सामने आया था कि सिंगर ने शो को रिजेक्ट कर दिया है.
सनाया ईरानी को भी कई बार बिग बॉस शो ऑफर हो चुका है. जब भी इन्हें मेकर्स शो के लिए अप्रोच करते हैं, यह रिजेक्ट कर देती हैं.
प्रिया बनर्जी भी शो को करने में कुछ खास दिलचस्पी नहीं रखती हैं. मेकर्स ने इन्हें ऑफर किया था, लेकिन इन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया.
अनुषा दांडेकर, करण कुंद्रा संग ब्रेकअप को लेकर काफी सुर्खियों में आई थीं. इन्हें 'बिग बॉस' ऑफर किया गया था, लेकिन इन्होंने मना कर दिया था.
एक्ट्रेस महिका शर्मा को भी मेकर्स ने शो के लिए अप्रोच किया था, लेकिन एक्ट्रेस ने इसे रिजेक्ट करना चुना.