तारक मेहता का उल्टा चश्मा के हर स्टार्स से फैंस खूब प्यार करते हैं. दिशा वकानी के कैरेक्टर दयाबेन फैंस का फेवरेट है. हालांकि, दिशा पिछले 3 सालों से शो से गायब हैं. वो मेटरनिटी लीव पर गई थीं और अभी तक वापस नहीं लौटी. फैंस उनकी वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं.
हाल ही में कुछ खबरें आई थीं दिशा की शो में जल्द ही वापसी हो सकती है. इसी सब के बीच दिशा की शादी की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
फोटोज में दिशा दुल्हन के जोड़े में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. उन्होंने अपनी शादी में व्हाइट और रेड कलर का जोड़ा पहना था. हैवी जूलरी उनके गेटअप को निखार रही थी.
वो गुजराती स्टाइल में दुल्हन बनीं. वहीं मयूर भी क्रीम और रेड कलर की शेरवानी में हैंडसम दिखे. बता दें कि 24 नवंबर 2015 को मयूर पांड्या संग हुई थी.
उनकी शादी में केवल क्लोज फ्रेंड्स और रिलेटिव शामिल हुए थे. शादी मुंबई में हुई थी. तारक मेहता में जेठालाल का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी भी इस शादी में शामिल हुए.
दिशा के करियर की बात करें को तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने उन्हें खूब नेम-फेम दिया. इस शो में वो दयाबेन के कैरेक्टर में हैं. दयाबेन की बॉडी लैंग्वेज को उन्होंने बखूबी पकड़ा है.
तारक मेहता के अलावा दिशा गुजराती थिएटर का हिस्सा रही हैं. उन्होंने जोधा अकबर और देवदास जैसी फिल्मों में भी काम किया है.
फिलहाल शो में चल रहे प्लॉट की बात करें तो पोपटलाल इन दिनों स्टिंग ऑपरेशन कर रहे हैं. वो दवाईयों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ मिशन पर हैं.