तारक मेहता के उल्टा चश्मा के 3000 एपिसोड पूरे हो गए हैं. इस शो ने कई सालों से दर्शकों का जबरदस्त मनोरंजन किया है. शो से जुड़े सभी कलाकार भी खासा फेमस हो गए हैं.
3000 एपिसोड की इस यात्रा में दिशा वकानी का अहम रोल रहा है. उनके दयाबेन वाले किरदार ने इस शो को ना सिर्फ लोकप्रिय बनाया है बल्कि दर्शकों के और करीब भी लाया है.
लेकिन पिछले कुछ सालों से दिशा वकानी इस शो से दूर हैं. खबरें तो कई बार आईं कि वे अब वापसी करने जा रही हैं, लेकिन फैन्स को सिर्फ मायूसी ही हाथ लगी. अब एक बार फिर ऐसी अटकलें हैं कि दिशा वकानी वापसी कर सकती हैं.
एक न्यूज पोर्टल की खबर के मुताबिक नवरात्रि या फिर दिवाली से पहले दयाबेन की शो में वापसी हो सकती है. अब क्योंकि दयाबेन के किरदार को गरबा खेलना पसंद है, ऐसे में नवरात्रि पर उन्हें लाने की तैयारी है.
वैसे इस बार खबर ये भी आ रही है कि अगर दिशा वकानी वापसी नहीं करती हैं तो किसी दूसरे कलाकार को दयाबेन बना लाया जा सकता है. मेकर्स अब अपने फेवरेट करेक्टर को दर्शकों से दूर नहीं रखना चाहते हैं.
मेकर्स के मुताबिक दिशा की फैमिली की तरफ से कई तरह की कंडीशन लगाई जा रही हैं. इस वजह से बात कई बार अटक जाती है. लेकिन अब मेकर्स शो में फिर दयाबेन की एंट्री चाहते हैं.
वहीं शो की बात करें तो इस समय टीआरपी के मामले वो अच्छा कर रहा है. लॉकडाउन के बाद शुरू हुए नए एपिसोड्स को बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है. ऐसे में अगर दयाबेन की वापसी होती है तो ये शो में चार चांद लगने वाली बात होगी.