Advertisement

टीवी

रियल लाइफ में ऐसी दिखती हैं तारक मेहता की 'महिला मंडली', ग्लैमरस है स्टाइल

aajtak.in
  • 24 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST
  • 1/8

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की महिला मंडल की सदस्य यानी बबीता, माधवी, कोमल,अंजलि और रोशन सभी फैंस को काफी पसंद आती हैं. सभी की एक्टिंग को फैंस सराहते हैं. शो में सभी मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं. और काफी सिंपल लुक में भी दिखती हैं. लेकिन रियल लाइफ में सभी का स्टाइल काफी अलग है. आइए बात करते हैं सभी फीमेल लीड के बारे में... 

  • 2/8

बबीता-मुनमुन दत्त

मुनमुन दत्त शो के साथ शुरुआत से जुड़ी हैं. शो में मुनमुन का किरदार काफी फिट है. वो अपने लुक्स पर भी बहुत ध्यान देती हैं. रियल लाइफ में भी मुनमुन का स्टाइल काफी ग्लैमरस है. वो अक्सर फोटोशूट फैंस के साथ शेयर करते हैं. मुनमुन का इंस्टाग्राम ग्लैमरस फोटोज से भरा हुआ है.

  • 3/8

कोमल हाथी-अंबिका रंजनकर

अंबिका शो में कोमल हाथी के किरदार में हैं. ये भी शुरुआत से शो में दिख रही हैं. शो में अंबिका का किरदार एक समझदार पत्नी और केयरिंग मां का है. शो में वो काफी सिंपल लुक में दिखाई देती हैं. रियल लाइफ में भी अंबिका काफी सिंपल हैं. लेकिन उनका स्टाइल सबसे जुदा है. वो मस्तमौला किस्म की इंसान हैं. अक्सर वो सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती हैं. ये तस्वीर शो में उनके बेटे का किरदार निभा रहे कुश शाह ने क्लिक है.  

 

Advertisement
  • 4/8

माधवी भिड़े-सोनालिका जोशी

सोनालिका का किरदार शो में सबसे अलग है. वो सीरियल की अकेली बिजनेस वुमेन हैं, जो अपना घर भी संभालती है और बिजनेस भी करती हैं. सीरियल में वो काफी सिंपल सी रहती हैं. लेकिन रियल लाइफ में वो काफी ग्लैमरस पर्सनालिटी हैं.

 

  • 5/8

वो सोशल मीडिया पर अक्सर अलग-अलग अंदाज में फोटोज शेयर करते रहती हैं. शॉर्ट हेयर हो या लॉन्ग सोनालिका पर सब जंचता है. एक उन्होंने वैंपिश लुक में भी फोटोज शेयर की थी, जो कि खूब वायरल हुई थी.

  • 6/8

अंजलि मेहता-सुनैना फौजदार

सुनैना फौजदार ने कुछ समय पहले ही शो ज्वॉइन किया है. वो सीरियल में अंजलि तारक मेहता के किरदार में हैं. शो में उनका किरदार एक स्ट्रिक्ट पत्नी का है, जो अपने पति की सेहत को लेकर बहुत सजग रहती है. उनका लुक भी बहुत सिंपल सा है. लेकिन रियल लाइफ में वो काफी ग्लैमरस हैं.

Advertisement
  • 7/8

उनका इंस्टाग्राम अकाउंट इस बात का सबूत देता है. इंस्टाग्राम पर उन्होंने बहुत सी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं. 

  • 8/8

रोशन सोढ़ी-जेनिफर मिस्त्री

जेनिफर मिस्त्री शो में रोशन सिंह सोढ़ी के किरदार में हैं. जो कि बहुत स्वीट सी हैं. रियल लाइफ में भी जेनिफर काफी स्वीट हैं और अपनी बेटी के बहुत करीब हैं. जेनिफर की पर्सनालिटी भी काफी अट्रैक्टिव है. 

 

 

Advertisement
Advertisement