Advertisement

टीवी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा का गुजरात में रैपअप, 'सोनू' ने शेयर की बिहाइंड द सीन्स फोटोज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2021,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST
  • 1/8

तारक मेहता का उल्टा चश्मा लंबे समय से फैंस के दिलों पर राज कर रहा है. बीते काफी दिनों से शो की शूटिंग वापी, गुजरात में चल रही है. जहां शो की सारी कास्ट भी मौजूद है.

  • 2/8

अब शो में सोनू का किरदार निभाने वाली पलक ने बिहाइंड द सीन्स फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में वो टीम के एक्टर्स के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं.

  • 3/8


फोटोज में समय शाह, कुश शाह, दिलीप जोशी, अमित भट्ट, सुनैना फौजदार, अंबिका राजंकर, शैलेष लौढ़ा, मंदार चंदवाकर, श्याम पाठक जैसे सितारे हैं.

Advertisement
  • 4/8


तस्वीरों को शेयर करते हुए पलक ने लिखा- कुछ खूबसूरत यादें हमेशा के लिए संजोने के लिए. ❤️🌈💫
#outdoorshoot #itsawrap #postoftheday #memories #tbt #tmkoc #love  
 

  • 5/8

फोटोज में सभी काफी खुश और एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. सभी के बीच एक खास बॉन्ड देखने को मिल रहा है. टीम शूटिंग के साथ-साथ अपने लिए भी समय निकाल ले रही है.

  • 6/8

बता दें कि जब महाराष्ट्र में लॉकडाउन हुआ था तो तारक मेहता की कास्ट वापी चली गई थी. यहां उन्होंने दवाई की कालाबाजारी का एक प्लॉट शुरू किया था.

Advertisement
  • 7/8

इसमें श्याम पाठक, दिलीप जोशी, अमित भट्ट जैसे सितारों के इर्द-गिर्द कहानी घूमी थी. अब शो में दिखाया जा रहा है कि मिशन खत्म हो गया है. पोपटलाल (श्याम पाठक) मिशन में कामयाब रहे. इसके बाद सभी रिजॉर्ट में पार्टी कर रहे हैं.

  • 8/8

शो की टीम वहां शूटिंग पूरी होने के बाद मुंबई वापस लौटेगी, जहां से शो में कुछ नई कहानी देखने को मिलेगी. गोकुलधाम सोसायटी को फैंस एक बार फिर देख पाएंगे.

 

फोटोज- पलक सिधवानी इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement