टीआरपी की रेस में आमतौर पर टॉप 10 में जगह बनाए रखने वाले टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने हाल ही में अपने 3000 एपिसोड पूरे कर लिए हैं. इस बात की खुशखबरी शो के प्रोड्यूसर मालव राजड़ा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी है. मालव ने लिखा कि उनका अगला लक्ष्य अब 5 हजार का आंकड़ा छूने का है.
शो के 3 हजार एपिसोड पूरे होने की खुशी में कास्ट के अधिकतर लोग मिले और उनकी तस्वीरें भी मालव ने शेयर की हैं.
तस्वीरों में शो के एक्टर्स मालव के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. उनके बैकग्राउंड में गोकुलधाम सोसायटी का सेट फूलों से सजा नजर आ रहा है.
तस्वीरों के कैप्शन में मालव ने लिखा, "बेस्ट टाइम वो है जब आप अपने टीम मेंबर्स के साथ एन्जॉय करते हो.. जो कि असल में आपके परिवार की तरह हैं."
तस्वीर में मिसेज कोमल हाथी का किरदार निभाने वाली अंबिका रंजनकर, रोशन सोड़ी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री, सोनू का किरदार निभाने वाली पलक सिंधवानी और रीता रिपोर्टर का किरदार निभाने वाली प्रिया आहूजा नजर आ रही हैं.
इसके अलावा अंजली मेहता का किरदार निभाने वाली सुनैना फौजदार भी तस्वीरों में नजर आ रही हैं. बता दें कि बीते दिनों एक्ट्रेस नेहा मेहता इस किरदार से वॉक आउट कर गई थीं.
[Image Source: Instagram]