टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा घर-घर का सबसे पसंदीदा और पॉपुलर सीरियल है. सीरियल के साथ ही इसके सभी किरदार भी लोगों के बीच खास पहचान रखते हैं. इस शो से फेमस हुए जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी भी आज तगड़ी फैन फॉलोइंग रखते हैं. जेठालाल या कहें दिलीप जोशी, हर एपिसोड की जान हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक एपिसोड के लिए उन्हें कितनी सैलरी मिलती है. उनकी पर-एपिसोड सैलरी जानकार आप हैरान रह जाएंगे.
जूम डिजिटल की रिपोर्ट की मानें तो दिलीप जोशी शो के हाईएस्ट पेड एक्टर हैं. उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा प्रति एपिसोड डेढ़ लाख रूपये सैलरी दी जाती है.
उनके बाद शो के तारक मेहता यानी शैलेश लोढ़ा हैं, जिन्हें पर-एपिसोड एक लाख रूपये मिलते हैं.
इस लिस्ट में शैलेश के बाद मंदार चंदवाडकर यानी आत्माराम तुकाराम भिड़े हैं जिन्हें पर एपिसोड 80 हजार रूपये दिए जाते हैं.
बबीता जी यानी मुनमुन दत्त को हर एपिसोड के लिए 50 हजार रूपये मिलते हैं. मालूम हो कि शो में जब दयाबेन यानी दिशा वकानी थीं, तो दिलीप जोशी के बाद दिशा शो की हाईएस्ट पेड एक्टर्स में शुमार थीं.
इंडियाज बेस्ट डांसर के एक एपिसोड में जब तारक मेहता शो की टीम पहुंची थीं, तब प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा था कि उन्हें दिलीप जोशी से काफी उम्मीदें हैं. असित ने दिलीप को अपने शो का 'ओपनिंग बैट्समैन' 'ओपनिंग बोलर' और 'कैप्टन' जैसे तमगे दिए थे.
कुछ समय पहले शो के गिरते टीआरपी की खबर आई थी. इसपर शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में इन खबरों को अफवाह बताया था. उन्होंने कहा था- हम पैन्डेमिक के बीच भी शूट कर रहे हैं, परिस्थिति बहुत खराब है और यह हम सभी जानते हैं.
आगे उन्होंने कहा था- हम एक ही स्टोरीलाइन शो में नहीं दिखा सकते हैं क्योंकि सीरियल का रिपीट टेलीकास्ट भी है जिसे लोग पसंद करते हैं, इस वजह से हम एक ही स्टोरीलाइन बार-बार नहीं दिखा सकते, हम पकड़े जाएंगे. शो के लेखक दिन-रात मेहनत कर अच्छी कहानी लाते हैं. हम रिपीटेटिव नहीं हैं और यही वजह है कि हम इंडस्ट्री में पिछले 13 साल से कायम हैं.