तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम निधि भानुशाली शो में सोनू भिड़े के किरदार के लिए पॉपुलर हैं. शो में उनका टीनेज कैरेक्टर लोगों को बहुत भाता था. अब उन्होंने नए साल पर अपनी अलग अंदाज पेश की है, जिसमें वे बिकिनी में नजर आ रही हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
निधि इस वीडियो में बिकिनी में देखी जा सकती हैं. क्लोज अप पोज देने के बाद वे पानी में स्विमिंग के लिए भी उतरती हैं. उनके साथ कुछ अन्य लोग भी स्विमिंग करते दिख रहे हैं. लोगों ने निधि के इस बदले हुए लुक पर मजेदार कमेंट्स भी किए हैं.
एक यूजर ने लिखा- तू तो बहुत बदल गई रे सोनू. एक और यूजर ने लिखा- ये जरूर उस टप्पू की शरारत है. कुछ यूजर्स ने निधि की तारीफ भी की है. एक यूजर ने निधि के लुक की प्रशंसा करते हुए लिखा- माइंड ब्लोइंग ब्यूटी.
वहीं कुछ यूजर्स ने शो में निधि के पापा का रोल निभाने वाले आत्माराम भिड़े से निधि की शिकायत करने को लेकर कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा- रुक अभी भिड़े को बोलता हूं. एक ने लिखा- भिड़े सोच रहा होगा- ये जरूर उस टप्पू की शैतानी है, उसी ने बिगाड़ा है अपनी सोनू को.
निधि के इस वीडियो को अब तक एक लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. लोगों का मिला-जुला कमेंट जारी है.
वीडियो में निधि के पेट डॉग को भी देखा जा सकता है. उन्होंने अपने कुत्ते का नाम खास तौर पर मेंशन करते हुए कैप्शन में लिखा- यह पहली बार स्विमिंग कर रहा है.
ये पहली बार नहीं जब निधि भानुशाली का बिकिनी वीडियो वायरल हो रहा है. इससे पहले भी निधि ने पिछले साल बिकिनी में अपनी फोटोज शेयर की थी. इन फोटोज को लेकर यूजर्स ने ट्रोल भी किया था.
बता दें निधि भानुशाली ने कुछ समय के लिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में आत्माराम भिड़े की बेटी सोनू भिड़े का किरदार निभाया था. बाद में पलक सिद्धवानी ने उन्हें रिप्लेस किया.
Photos: Nidhi Bhanushali Instagram