बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट अर्शी खान हमेशा किसी न किसी कारण से चर्चा में रहती हैं. शो बिग बॉस में भी विकास गुप्ता संग उनकी लड़ाइयां खबरों में रहीं. फिलहाल अर्शी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं.
अर्शी खान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वो अफगानी क्रिकेटर के साथ सगाई करने वाली थी. लेकिन अब जब अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है, तो अर्शी खान की फैमिली ने सगाई को कैंसिल कर दिया.
बता दें कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना के हटने के बाद तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया. अफगानिस्तान में स्थिति अभी ठीक नहीं हैं.
न्यूज एजेंसी से अर्शी खान ने कहा- 'मैं अफगानी क्रिकेटर संग अक्टूबर के महीने में सगाई करने वाली थी. अफगानी क्रिकेटर को मेरे पापा ने चुना था. लेकिन तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद हमने सगाई कैंसिल कर दी.'
अर्शी ने कहा- 'वो मेरे पापा के दोस्त का बेटा है. तो अब हमारे बीच टॉकिंग टर्म हैं और हम दोस्त की तरह हैं, लेकिन मैं खुश हूं. अब निश्चित ही मैं किसी इंडियन लड़के को अपने पार्टनर के तौर पर चुनूंगी.'
अफगानिस्तान में अपने रूट्स के बारे में अर्शी ने कहा- 'मैं अफगानी पठान हूं. मेरी फैमिली Yusuf Zaheer Pathan ethnic group से बिलॉन्ग करती है.'
'मेरे दादा अफगानिस्तान से चले गए थे और भोपाल में जेलर थे. मेरी जड़ें अफगानिस्तान में हैं लेकिन मैं एक भारतीय नागरिक हूं.' बता दें कि जब अर्शी 4 साल की थी तो वो अफगानिस्तान से इंडिया आ गए थे.
अर्शी खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो बिग बॉस 11 में कंटेस्टेंट थी. इसके बाद बिग बॉस 14 में उन्होंने री-एंटर किया. वो सावित्री देवी कॉलेज और हॉस्पिटल, विश और इश्क में मरजावां जैसे शोज कर चुकी हैं.
अर्शी खान ने वेब सीरीज में भी काम किया है. वो रात की रानी बेगम जान और The Evil Desires में काम कर चुकी हैं.
फोटोज- अर्शी खान इंस्टाग्राम