टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की नेहा मेहता उर्फ अंजलि मेहता जल्द ही फिल्मों में नजर आएंगी. दैनिक भास्कर को दिए हुए इंटरव्यू में नेहा ने खुलासा किया, कि शो छोड़ने के बाद उन्होंने कई टीवी शो का ऑफर ठुकराया.
इंटरव्यू के दौरान नेहा ने बताया, "शो छोड़ने के बाद मुझे दो टीवी शो के ऑफर मिले थे, लेकिन मुझे उस वक्त उन किरदारों के लिए खुद पर भरोसा नहीं था. इस वजह से मैंने दोनों ऑफर को ठुकरा दिया."
बता दें नेहा मेहता जल्द ही एक गुजरती फिल्म में नजर आएंगी. फिल्म की कहानी नारी शक्ति से प्रेरित है. इस फिल्म में नेहा अहम किरदार निभाती नजर आएंगी. इंटरव्यू के दौरान नेहा ने बताया, " शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ना मेरे लिए बिलकुल भी आसान नहीं था और शो छोड़ने के बाद मुझे ये एहसास हुआ, कि मैं और भी बहुत कुछ कर सकती थी"
मालूम हो, नेहा के शो छोड़ते वक्त, सेट पर कुछ चीजों को लेकर काफी अफरा-तफरी मची हुई थी और नेहा सेट के तौर - तरीकों में बदलवा की उम्मीद कर रही थीं, लेकिन ऐसा ना होने की वजह से उन्हें ये शो छोड़ना पड़ा.
नेहा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया, "मैं शो में वापिस आने को भी तैयार थी, लेकिन मुझे कुछ सेट के तौर तरीकों में बदलाव चाहिए था क्यूंकि आज के समय में काम को लेकर दवाब काफी होता है और इन सब चीजों को लेकर मैं खुद पर किसी भी तरह का प्रभाव नहीं डालना चाहती थीं. इसी कारण ये मुमकिन नहीं हो पाया"
किसी भी नाम का खुलासा ना करते हुए उन्होंने कहा, "कई बार चुप रहना ही समझदारी होती है, मैं ये नहीं कहना चाहती कि मैं कम्पटीशन, जलन और लोगों कि बातों का शिकार हुई हूं, क्यूंकि अगर ऐसा होता तो मैं उनकी कटपुतली बन जाती" उन्होंने आगे कहा, "कोई भी व्यक्ति अपनी गलती कभी नहीं मानता"
शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में से एक है और शो ने 12 साल पुरे कर लिए. ऐसे में शो के कुछ चेहरे जो कई सालों से शो का हिस्सा रहे हैं उन्होंने शो को छोड़ दिया, जैसे दिशा सिंह, नेहा मेहता, निद्धि भानुशाली और भी अन्य सदसयं इस लिस्ट में शामिल हैं.
नेहा मेहता के शो छोड़ने के बाद उनकी जगह टीवी एक्ट्रेस सुनयना फौजदार ने ली है, लेकिन सुनयना को दर्शकों के दिल में जगह बनाने के लिए अभी थोड़ा समय लगेगा. बता दें पहले के मुताबिक शो कि टीआरपी काफी कम हो गई है और इसकी सबसे बड़ी वजह है शो के जाने-माने चेहरों का शो छोड़ देना.