Advertisement

टीवी

Tejassswi Prakash के लिए इनसिक्योर हैं Karan Kundrra, गर्लफ्रेंड के ऑनस्क्रीन किसिंग पर लगाई रोक

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST
  • 1/8

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी टाउन के ट्रे़ंडिंग कपल बने हुए हैं. बिग बॉस में बना उनका ये रिश्ता शो खत्म होने के बाद भी चल रहा है. उनके लव एंगल की अभी तक चर्चा जारी है. बिग बॉस में करण और तेजस्वी दोनों को पोजेसिव लवर होने  का टैग मिला था.

  • 2/8

इस टैग से हालांकि दोनों को कोई दिक्कत भी नहीं है. वे खुलकर इसे स्वीकरते हैं. एक इंटरव्यू में तेजस्वी प्रकाश ने बताया कि वो करण के लिए बेहद ही पोजेसिव हैं. वहीं करण भी उन्हें लेकर इंसिक्योर हैं. तभी तो एक्टर ने तेजस्वी के ऑनस्क्रीन किसिंग सीन पर बैन लगा रखा है.

  • 3/8

बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में तेजस्वी ने कहा- करण मुझसे ज्यादा पोजेसिव और इंसिक्योर है. मैं हमेशा करण को कहती हूं कि तुम बहुत स्मार्ट हो, अपनी ये साइड तुम पब्लिक को नहीं दिखाते हो और मुझे इंसिक्योर का टैग मिलता है.
 

Advertisement
  • 4/8

अगर किसी प्रोजेक्ट के लिए करण को इंटीमेट सीन करना पड़ेगा तो क्या तेजस्वी इंसिक्सोर फील करेंगी? इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा- रोल्स की डिमांड को समझूंगी और सपोर्टिव रहूंगी.  मुझे पता है करण ने किसिंग सीन्स किए हुए हैं.
 

  • 5/8

लेकिन करण ने मुझे साफ कह दिया है कि मैं ऑनस्क्रीन किस नहीं कर सकती. इसलिए वो ज्यादा इंसिक्योर है मैं नहीं. तेजस्वी ने करण को सबसे लविंग और केयरिंग बॉयफ्रेंड बताया है.
 

  • 6/8


एक्ट्रेस ने कहा- करण मुझे हमेशा कहता है वो खुद अपने आप को देखकर सरप्राइज है. उसने खुद नहीं सोचा था कि वो रिलेशनशिप में बेबी टॉक्स करेगा. उसका एक वीडियो वायरल है जिसमें वो कहता है- ऐसे बेबी टॉक कौन करता है मैं तो नहीं करूंगा. अब आज देखो करण मुझे लडडू और बेबी बुलाता है.

Advertisement
  • 7/8

करण और तेजस्वी का प्यार बीबी हाउस में परवान चढ़ा था. उनके नाम का हैशटैग tejran काफी ट्रेंड में रहता था. रियलिटी शो में उनके बीच कई दफा लड़ाई झगड़े भी हुए. लेकिन कहते हैं ना कि जहां प्यार होता है वहां तकरार भी जरूरी होती है.

 

 

  • 8/8

कुछ देर बाद उनका पैचअप भी हो जाता था. तेजस्वी और करण की क्यूट बॉन्डिंग ने लोगों का दिल जीता. बिग बॉस खत्म होने के बाद दोनों अपने अपने काम पर लौट आए हैं. तेजस्वी तो शूट भी करने लगी हैं. वे  नागिन 6 की लीड एक्ट्रेस हैं.
 

Photos: Instagram
 

Advertisement
Advertisement