Advertisement

टीवी

जब टीवी स्टार्स ने शोज के लिए किया री-यूनाइट, ऐसा रहा रिस्पॉन्स

aajtak.in
  • 08 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST
  • 1/7

पॉपुलर शो कुबूल है के दूसरे सीजन को डिजिटल प्लेटफॉर्म जी5 पर लाने की तैयारी चल रही है. सुरभि ज्योति और करण सिंह ग्रोवर के फिर से साथ नजर आने की खबरें हैं. शो कुबूल है 2012 में टेलीकास्ट हुआ था. शो को फैंस से भरपूर प्यार मिला. सीरियल 2016 में ऑफ एयर हो गया था. सीरियल में  सुरभि ज्योति और करण सिंह ग्रोवर की जोड़ी चर्चा में रही थी. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ कपल्स के नाम जो हुए री-यूनाइट.

  • 2/7

कृतिका कामरा और करण कुंद्रा की जोड़ी शो कितनी मोहब्बत में देखने को मिली थी. फैंस को ये  जोड़ी इतनी पसंद आई कि शो का सेकेंड सीजन भी लाना पड़ा. हालांकि, वो सीजन इतना सक्सेसफुल नहीं हुआ.

  • 3/7

राम कपूर और साक्षी तंवर की जोड़ी शो बड़े अच्छे लगते हैं में नजर आई थी. इस जोड़ी को इतना पसंद किया गया था कि फैंस दोनों को रियल लाइफ कपल समझने लगे थे. बड़े अच्छे लगते हैं के बाद राम और साक्षी एकता कपूर के वेब सीरीज कर ले तू भी मोहब्बत में साथ दिखे थे.

Advertisement
  • 4/7

रवि दुबे और निया शर्मा फेमस शो जमाई राजा में कपल बने थे. ये शो बहुत पॉपुलर हुआ था. इसी वजह से शो का दूसरा सीजन लाया गया, एक नई कहानी के साथ. जमाई राजा 2.0 जी 5 पर रिलीज हुआ था.

  • 5/7

अविनाश सचदेवा और रुबीना दिलैक छोटी बहू में देव और राधिका के रोल में थे. ये जोड़ी इस शो से काफी पॉपुलर हुई थी. इस शो का भी दूसरा सीजन आया. इस सीजन में भी ये ही जोड़ी फिर से देखी गई.

  • 6/7

बरुण सोबती और सनाया ईरानी (खुशी और अरनब) शो इस प्यार को क्या नाम दूं में नजर आए थे. इस सीरियल को घर-घर में पसंद किया गया. ये शो 2011 में शुरू हुआ था और 2012 में ये ऑफएयर हुआ था. फैंस को बरुण और सनाया की जोड़ी बहुत जंची थीं. पॉपुलर डिमांड पर ही कई सालों बाद हॉटस्टार एक 10-12 एपिसोड का वेब शो लेकर आया. इस शो में खुशी और अरनब पुराने दिनों को याद करते हैं. साथ ही खुशी का बर्थडे सेलिब्रेशन भी होता है.

Advertisement
  • 7/7

मोहम्मद नसीम और देवोलीना भट्टाचार्जी सीरियल साथ निभाना साथिया में नजर आए थे. देवोलीना गोपी बहू के किरदार में थीं. वहीं मोहम्मद नसीम के कैरेक्टर का नाम अहम था. अब शो का नया सीजन आ रहा है. इस सीजन में देवोलीना लीड रोल में हैं. मेल लीड कौन होगा इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है. लेकिन खबरें हैं कि फैंस को एक बार फिर मोहम्मद नसीम और देवोलीना भट्टाचार्जी  की जोड़ी देखने को मिलेगी.

Advertisement
Advertisement