Advertisement

टीवी

बिग बॉस के इन कंटेस्टेंट की दोस्ती असल जिंदगी पर पड़ी भारी, हुईं मुश्किलें

aajtak.in
  • 17 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST
  • 1/7

बिग बॉस के घर में हमने कई दोस्तियां होते देखी हैं और साथ ही कई रिश्ते भी बनते देखे हैं. लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ है कि दो कंटेस्टेंट्स की दोस्ती या नजदीकियां उनके असल जिंदगी के रिश्ते पर भारी पड़ गई हों. हम आपको ऐसे ही कंटेस्टेंट्स के बारे में बता रहे हैं. 

  • 2/7

मनु और मोना एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे. दोनों एक दूसरे को भाई-बहन कहते थे. लेकिन घर के बाहर दोनों को लेकर अफवाहें कुछ और ही थीं. इसे लेकर मनु पंजाबी की गर्लफ्रेंड काफी नाराज हुई थीं. हालांकि मोनालिसा की शादी उनके बॉयफ्रेंड विक्रांत से होने के बाद दोनों के रिश्तों की अफवाह का खत्मा हो गया था और मनु का रिश्ता गर्लफ्रेंड के साथ बच गया.

  • 3/7

पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा बिग बॉस 13 के फेमस कपल्स में से एक रहे हैं. इन दोनों के बीच की नजदीकियों को देखते हुए फैन्स ने इनका खूब सपोर्ट किया. दोनों के बारे में घर के बाहर खूब बातें बनीं और इसका अंजाम ये हुआ कि पारस की असल जिंदगी की गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी ने उनके साथ अपना दो साल पुराना रिश्ता तोड़ दिया. 

Advertisement
  • 4/7

बंदगी और पुनीश बिग बॉस के सबसे फेमस कपल्स में से एक थे. शुरुआत में पता चला था कि पुनीश शादीशुदा हैं और उनका तलाक नहीं हुआ है तो वहीं बंदगी भी डेनिस नागपाल के साथ लंबे समय से रिश्ते में थीं. हालांकि शो पर पुनीश और बंदगी का प्यारा परवान चढ़ा और दोनों एक हो गए. बंदगी ने पुनीश के लिए अपना रिश्ता तोड़ दिया था. 

  • 5/7

रोमिल चौधरी पेशे से वकील थे और शादीशुदा भी. लेकिन शो पर सोमी से उनकी दोस्ती को कोई और ही नाम दिया जा रहा है. ऐसा होते देख रोमिल की पत्नी ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली थी और सोमी को ताना मारते हुए अपने पति से दूर रहने के लिए कहा था.

  • 6/7

बिग बॉस 12 में आने वाले फेमस सेलेब्स में से सृष्टि रोड़े भी थीं. शो में आने से पहले सृष्टि टीवी एक्टर मनीष नागदेव के साथ रिश्ते में थीं. लेकिन रोहित सुचंती के आने के बाद चीजें थोड़ी बदल गईं. मनीषा जो सृष्टि के बड़े सपोर्टर थे, उन्हें सृष्टि और रोहित की नजदीकियां पसंद नहीं आईं. अंत में मनीष और सृष्टि का रिश्ता खत्म हो गया.

Advertisement
  • 7/7

आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का रिश्ता बिग बॉस 13 में शुरू हुआ था. दोनों की दोस्ती हुई और इस दोस्ती के चलते हिमांशी का रिश्ता उनके बॉयफ्रेंड के साथ खराब हो गया. बाद में हिमांशी की नौ साली पुरानी रिलेशनशिप खत्म हो गई और वे और आसिम रिश्ते में आ गए. 

बिग बॉस के घर में आकर हिमांशी ने अपने रिश्ते को तोडा तो वहीं आसिम ने भी अपने रिश्ते की बली दी थी. आसिम ने बिग बॉस के घर में आने के शुरुआती दिनों में कहा था कि बाहर उनकी गर्लफ्रेंड हैं और उनका ब्रेकअप नहीं हुआ है. हालांकि हिमांशी के आने के बाद सबकुछ बदल गया.

Advertisement
Advertisement