लंबे अरसे से टीवी की दुनिया पर राज कर रहीं एकता कपूर के शोज दर्शकों के बीच हिट रहे हैं. क्योंकि सास भी कभी बहू थी से नागिन तक बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले कई शोज आए और लोगों के दिलों में छाप छोड़ गए. एकता कपूर के शोज ज्यादातर टीआरपी चार्ट में नंबर 1 या टॉप 5 लिस्ट में शुमार रहते हैं. लेकिन अब धीरे धीरे गेम पलट रहा है. एकता के शोज को टॉप-5 शोज की टीआरपी रेटिंग में कई शोज ने मात दी है. जानते हैं ऐसे ही शोज के बारे में.
अनुपमां
स्टार प्लस का शो अनुपमां राजन शाही के प्रोडक्शन में बना है. ये शो शुरुआत से ही काफी पसंद किया गया और टॉप 5 शोज की टीआरपी लिस्ट में शुमार रहा. लेकिन बीते हफ्ते की टीआरपी में अनुपमां ने नंबर 1 शो बनकर एकता कपूर के शोज को पछाड़ा. अनुपमां की स्टोरीलाइन से दर्शक कनेक्ट कर पा रहे हैं.
ये रिश्ता क्या कहलाता है
राजन शाही का ही दूसरा शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की टीआरपी शो की स्टोरीलाइन की तरह ऊपर नीचे होती रहती है. लेकिन ज्यादातर शो टॉप 5 में शुमार रहता है. शो को सालों से दर्शकों का प्यार मिल रहा है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
मशहूर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा बार्क रेटिंग में अक्सर टॉप पर रहता है. शो में बीते कई महीनों से दयाबेन नहीं है, बावजूद इसके ये शो टॉप-5 लिस्ट में काबिज रहता है. कई मौकों पर तारक मेहता ने सास बहू ड्रामा को मातकर नंबर 1 की पोजिशन हासिल की है.
कपिल शर्मा शो
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का शो फैंस की बोरियत कम कर उन्हें हंसने का मौका देता है. कपिल शर्मा देश के बेस्ट कॉमेडियन में शुमार हैं. उनके शो का चार्म ऐसा है कि लोग सालों से इसे देखने के बाद भी बोर नहीं हो रहे. हर एपिसोड में नई और फ्रेश कॉमेडी के इस्तेमाल की कोशिश होती है. कपिल के शो ने टीआरपी में कई बार एकता कपूर के शोज को पछाड़ा है.
छोटी सरदारनी
कलर्स का शो छोटी सरदारनी अपनी यूनीक स्टोरीलाइन की वजह से दर्शकों के दिलों में राज किए हुए है. शो को अच्छी टीआरपी मिल रही है. कई बार शो बार्क रेटिंग में कुमकुम भाग्य, कुंडली भाग्य जैसे शोज को पछाड़ नंबर 1 बन चुका है.
बिग बॉस
बिग बॉस सीजन 14 को जहां उम्मीद के मुताबिक कम टीआरपी मिल रही है. वहीं इसके 13वें सीजन ने टीआरपी रेटिंग में रिकॉर्ड बनाए थे. बिग बॉस 13 को इस कदर पसंद किया गया कि शो ने कई बार एकता कपूर के डेली शोप को शिकस्त दी.
ये जादू है जिन्न का
स्टार प्लस का सीरियल 'ये जादू है जिन्न का' को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. ये शो सास बहू ड्रामा को पछाड़ नंबर वन शो रह चुका है. फैंटेसी ड्रामा बेस्ड सीरीज को गुल खान ने प्रोड्यूस किया है.