Advertisement

टीवी

TRP: टॉप 5 से बाहर एकता कपूर के शोज, साथ निभाना साथिया ने मारी छलांग

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST
  • 1/6

बार्क की नौवें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग्स आ गई हैं. इस बार टॉप 5 की लिस्ट में एकता कपूर का एक भी शो नही है. पिछले हफ्ते की रेटिंग्स में एकता का शो कुंडली भाग्य टॉप में जरुर था लेकिन इस हफ्ते शो बाहर हो गया है. वहीं शो साथ निभाना साथिया ने छलांग मार ली है. आइए जानते हैं कौन से किस नंबर पर हैं.

  • 2/6


नंबर वन पर राजन शाही का पॉपुलर शो अनुपमा है. शो को 9600 इम्प्रेशन मिले हैं. सीरियल अनुपमां लंबे समय से ही फैंस के दिलों पर राज कर रहा है. शो की स्टोरी लाइन एंटरटेन कर रही हैं. 

  • 3/6


दूसरे नंबर पर गुम हैं किसी के प्यार में है. इस शो को 8090 इम्प्रेशन मिले हैं. शो इमली और गुम हैं किसी के प्यार में कड़ी टक्कर चल रही है. दोनों शो एक-दूसरे को अक्सर रिप्लेस करते रहते हैं. 

Advertisement
  • 4/6


8078 इम्प्रेशन के साथ तीसरे नंबर पर इमली है. इस शो में गशमीर महाजनी, सुंबुल तौकीर और मयूरी देशमुख  लीड रोल में हैं.

  • 5/6

ये रिश्ता क्या कहलाता है चौथे नंबर पर आ गया है. शो को 7450 इम्प्रेशन मिले हैं. पिछले हफ्ते ये शो पांचवे नंबर पर था और पर चौथे पर आ गया है. शो में सीरत और कार्तिक का खट्ट-मीठा रिलेशन फैंस को पसंद आ रहा है. 

  • 6/6


वहीं साथ निभाना साथिया 2 को 7174 इम्प्रेशन मिले हैं. शो पांचवे नंबर पर है. ये शो जब शुरू हुआ था तब टीआरपी में आया था. उसके बाद शो डाउन हो गया था. लेकिन अब शो ने फिर छलांग लगा ली है.  

Advertisement
Advertisement
Advertisement