Advertisement

टीवी

पेरेंट्स बनने वाले हैं टीवी कपल किश्वर मर्चेंट-सुयश राय, अगस्त के महीने में होगा बेबी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST
  • 1/8

टीवी स्टार किश्वर मर्चेंट और सुयश जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. इसका ऐलान खुद सुयश और किश्वर ने किया. सुयश ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में किश्वर के साथ फोटो पोस्ट करते हुए अपने फैंस को इसकी जानकारी दी.

  • 2/8

सुयश ने कैप्शन में लिखा- मैं तेरे बच्चे का बाप बनने वाला हूं, हमें अगस्त का इंतजार है. उन्होंने किश्वर को भी टैग किया था. 
 

  • 3/8

सुयश ने यह फोटो समंदर के किनारे क्लिक कराई है, जिसमें किश्वर भी साथ हैं. किश्वर अपने बेबी बंप के साथ दिख रही हैं तो सुयश घुटने पर बैठकर उनके बेपी बंप पर हाथ रखे हुए हैं. 
 

Advertisement
  • 4/8

पीछे सनसेट में समंदर का व्यू है तो फोटो के सामने रेत पर अगस्त 2021 बना हुआ है. बता दें कि दोनों टीवी स्टार हैं और कई सीरियल्स में नजर आ चुके हैं. 

  • 5/8

इसी फोटो को किश्वर ने भी अपने सोशल पेज पर शेयर करते हुए लिखा है- 'आप कब पेरेंट्स बनने वाले हैं'..हमें तो अगस्त 2021 का इंतजार है. 

  • 6/8

सुयश के इस पोस्ट के बाद दोनों को बधाइयां मिल रही हैं. गौहर खान जैसे सितारों ने किश्वर और सुयश को शुभकामनाएं दी हैं. 
 

Advertisement
  • 7/8

किश्वर और सुयश बिग बॉस में भी साथ नजर आए थे. बतौर प्रतियोगी वो शो में शामिल हुए थे और दर्शकों का दिल भी जीता था. शो में उन्हें लोगों ने पसंद भी किया था. 

  • 8/8

किश्वर का कहना है कि ये बहुत ही अमेजिंग हैं, ये एहसास मैं शेयर नहीं कर सकती, शब्दों में बयां नहीं कर सकती. ये मेरा पहला बेबी होगा. मैं काफी उत्साहित हूं. वहीं, पिता बनने जा रहे सुयश खुश के साथ नर्वस भी हैं. 
 

Advertisement
Advertisement