Advertisement

टीवी

Valentine's Day पर पति संग मालदीव हनीमून पर पहुंचीं TV एक्ट्रेस Shireen Mirza, शेयर की फोटोज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:08 AM IST
  • 1/7

टीवी एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा इन दिनों अपनी जिंदगी के बेस्ट फेज में हैं. वैलेंटाइन डे के खास मौके पर शिरीन और उनके हसबैंड मालदीव में एक दूसरे संग प्यार भरा खूबसूरत टाइम स्पेंड कर रहे हैं. जी हां, शिरीन और उनके हसबैंड हनीमून पर निकल गए हैं. 

  • 2/7

शिरीन और उनके हसबैंड वैलेंटाइन डे के खास मौके पर मालदीव में अपना हनीमून एन्जॉय कर रहे हैं और इस प्यार भरे दिन को एक दूसरे के लिए रोमांटिक अंदाज में स्पेशल बना रहे हैं. 
 

  • 3/7

शिरीन ने मालदीव से अपने हनीमून की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं. फोटो में शिरीन अपने हसबैंड संग मालदीव में वॉटर विला पर खूबसूरत लोकेशन के बीच खूबसूरत पल गुजारती हुई नजर आ रही हैं.  

Advertisement
  • 4/7

शिरीन की हनीमून फोटोज में आप देख सकते हैं कि वो फ्लोरल प्रिंटेड मेक्सी ड्रेस में नजर आ रही हैं. लाइट मेकअप और सनग्लासेस के साथ शिरीन ने अपने लुक को कंप्लीट किया है, जबकि शिरीन के हसबैंड शॉर्ट्स पहने मुस्कुराते हुए कैमरे को देखकर पोज दे रहे हैं. 

  • 5/7

शिरीन ने पिछले साल अक्टूबर में हसन सरताज संग शादी रचाई थी. दोनों की शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर कई दिनों तक छाई रही थीं. 
 

  • 6/7

शिरीन को ये हैं मोहब्बतें सीरियल में देखा गया था. इस शो में शिरीन ने रमन भल्ला की बहन का किरदार निभाया था. इस शो से शिरीन को खास पहचान मिली है. शिरीन की शादी में इस सीरियल के कई लोग नजर आए थे.  
 

Advertisement
  • 7/7

(Photo Credit - @shireenmirza Instagram)

Advertisement
Advertisement