Advertisement

टीवी

तलाक के बाद नहीं टूटी ये एक्ट्रेसेस, ना ही लगा करियर पर ब्रेक, फैन्स को किया जमकर एंटरटेन

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST
  • 1/8

फिल्मी और टीवी की दुनिया सामने से जितनी ग्लैमरस लगती है, उतनी ही अंदर से खोखली नजर आती है. एक्टर्स प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ में स्ट्रगल करते हैं. काम का प्रेशर इतना बढ़ जाता है कि कहीं न कहीं पर्सनल लाइफ का तनाव बढ़ता चला जाता है, लेकिन टीवी की कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं जो तलाक के बाद भी टूटी नहीं हैं, बल्कि ये और भी मशहूर हो गई हैं. भरपूर काम कर रही हैं और दिन-प्रतिदिन इनके फॉलोअर्स सोशल मीडिया पर बढ़ रहे हैं. मनोरंजन की दुनिया में यह कमाल का काम कर रही हैं. आइए इनके बारे में जानते हैं...

  • 2/8

'उतरन' सीरियल में तपस्या का किरदार निभाकर रश्मि देसाई घर-घर में मशहूर हुईं. इसी दौरान रश्मि को अपने को-स्टार नंदिश संधू संग प्यार हुआ. दोनों ने साल 2011 में शादी रचाई और दो साल बाद ही दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. इसके बाद रश्मि ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. रश्मि देसाई ने 'नागिन 4' में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया. सीरियल में इन्होंने शोरवरी का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीता. 

  • 3/8

इसके अलावा यह रियलिटी शो 'झलक दिख ला जा', 'नच बलिए', 'फियर फैक्टर', 'खतरों के खिलाड़ी' में नजर आईं. 'बिग बॉस 13' में शानदार पारी खेली. रश्मि देसाई टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं और ‘बिग बॉस 13’ में काम करने के बाद रश्मि की फैन फॉलोइंग और भी बढ़ गई है. 

Advertisement
  • 4/8

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में श्वेता तिवारी ने प्रेरणा की भूमिका निभाई थी. यह टीवी इंडस्ट्री में एक जाना-माना चेहरा हैं. श्वेता की शादीशुदा जिंदगी कुछ खास अच्छी नहीं रही. इन्होंने पहली शादी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर राजा चौधरी से की, लेकिन लंबे वक्त तक यह रिश्ता चल न सका. राजा से श्वेता की एक बेटी भी हुई, जिसका नाम पलक तिवारी है. इसके बाद श्वेता तिवारी ने एक्टर अभिनव कोहली संग शादी रचाई. यह भी ज्यादा समय तक चल न सकी. इस शादी से श्वेता का एक बेटा है, जिसका नाम रेयांश है. आज श्वेता अपने दोनों बच्चों के साथ अलग रहती हैं. टीवी इंडस्ट्री में भी खूब काम कर रही हैं. सोशल मीडिया पर भी इनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. हाल ही में श्वेता 'खतरों के खिलाड़ी 11' में नजर आई थीं.

  • 5/8

सीरियल ‘प्यार की ये एक कहानी’ में वाहबिज दोराबजी ने पंछी की भूमिका निभाई थी. इस दौरान इन्हें विवियन डीसेना से प्यार हो गया. दोनों ने शादी कर ली. तीन साल बाद दोनों अलग हो गए. वाहबिज ने विवियन डीसेना से अलग होने के बाद खुद को टूटने नहीं दिया. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपना टॉक शो चलाती हैं और कई तरह के क्रिएटिव वीडियोज भी अपलोड करती नजर आती हैं.

  • 6/8

सीरियल ‘एक वीर की अरदास: वीरा’ में स्नेहा वाघ ने वीरा की मां की भूमिका निभाकर दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली थी. इस दौरान इन्हें अविष्कार दर्वेकर से प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली. उस समय स्नेहा केवल 19 साल की थीं. लंबे समय तक यह शादी चली नहीं और दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. खबरों के अनुसार, स्नेहा की शादी घरेलू हिंसा के कारण टूटी थी. इसके बाद स्नेहा इंटीरियर डेकोरेटर अनुराग सोलंकी को डेट करने लगी थीं. दोनों शादी भी की, लेकिन दोनों के विचार नहीं मिले. दोनों अलग हो गए. आज स्नेहा जिंदगी को खुलकर जीती हैं.

Advertisement
  • 7/8

टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ से दलजीत कौर लोगों के दिलों में बस गई थीं. इसमें इन्होंने अंजलि की भूमिका निभाई थी. दलजीत कौर ने 'बिग बॉस 13', 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' आदि सीरियल में भी काम किया है. दलजीत की शादी शालीन भनोट से हुई थी, लेकिन शादी के पांच साल बाद ही दोनों ने तलाक ले लिया. इनका एक बेटा भी है. दलजीत कौर ने शालीन भनोट पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और पुलिस कम्प्लेंट दर्ज कराई थी. दलजीत अपने बेटे के साथ अलग हो गई थीं. तलाक के बाद भी दलजीत ने अपना काम जारी रखा और अपने करियर में लगातार आगे बढ़ रही हैं.

  • 8/8

जेनिफर विंगेट को उनके सबसे पॉप्युलर सीरियल ‘बेहद’ से एक नई पहचान मिली. इस सीरियल में इन्होंने माया मल्होत्रा की भूमिका अदा की थी. यह सीरियल इतना हिट हुआ कि इसके बाद जेनिफर की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा बढ़ गई. जेनिफर विंगेट और करण सिंह ग्रोवर की पहली मुलाकात ‘दिल मिल गए’ सीरियल के दौरान हुई थी. कुछ साल की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी कर ली, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही दोनों अलग हो गए. तलाक के बाद जेनिफर ने खुद को संभाला और अपनी एक्टिंग को भी और ज्यादा निखारा. आज जेनिफर टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान रखती हैं.

Advertisement
Advertisement