Advertisement

टीवी

टीवी की वो एक्ट्रेसेज जो पार्टनर से ज्यादा हैं पॉपुलर, ऐसी है पर्सनल लाइफ

aajtak.in
  • 18 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST
  • 1/6

छोटे पर्दे की एक्ट्रेसेज पॉपुलैरिटी के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेसेज से कम नहीं हैं. कुछ एक्ट्रेसेज ऐसी भी हैं जो अपने अपने पार्टनर्स से भी ज्यादा पॉपुलर हैं. उनकी फैन फॉलोविंग अपने पति से ज्यादा है. दिव्यांका त्रिपाठी से लेकर दीप‍िका कक्कड़ तक ये वो टीवी एक्ट्रेसेज हैं जिनकी शोहरत उनके एक्टर हसबैंड्स से कहीं अध‍िक है. आइए जानें उन कपल्स का नाम और उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में. 
 

  • 2/6

मशहूर कॉमेड‍ियन भारती सिंह को भला कौन नहीं जानता, लेक‍िन उनके पति हर्ष लिंबाच‍िया पॉपुलैरिटी में भारती से कम हैं. यूं तो हर्ष भी जाना-माना चेहरा हैं पर भारती की फैन फॉलोविंग उनसे कहीं ज्यादा है. भारती, टीवी के महंगे कलाकारों में से एक हैं. भारती के साथ शादी के बाद ही हर्ष लाइम लाइट में आए. हालांकि इस पॉपुलैरिटी का या भारती की कमाई का उनके रिश्ते पर कोई असर नहीं दिखता. हर्ष, भारती के साथ हर आसान और मुश्क‍िल घड़ी में साथ निभाते नजर आए हैं. दोनों के बीच स्पेशल बॉन्ड‍िंग है. 
 

  • 3/6

छोटे पर्दे पर सनाया ईरानी ने अपनी खूबसूरती से लोगों को दीवाना बनाया है. उनकी मासूमियत और एक्ट‍िंग ने भी फैंस का दिल जीता है. वहीं टीवी एक्टर मोहित सहगल भी पॉपुलर चेहरा हैं. दोनों की मुलाकात मिले जब हम तुम शो में हुई थी. इसमें दोनों एक दूसरे के अपोजिट कास्ट किए गए थे. यहीं से दोनों के बीच बॉन्ड‍िंग बनीं और फिर 2016 में उनकी शादी हो गई. सनाया आज भी बेहद पॉपुलर हैं जबकि मोहित पॉपुलैरिटी के मामले में उनसे पीछे हैं. 
 

Advertisement
  • 4/6

दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया टीवी के पॉपुलर कपल हैं. ये है मोहब्बतें शो में शुरू हुई इनकी लव-स्टोरी सेट पर शुरू हुई और कुछ समय बाद उन्होंने शा दी कर ली. दिव्यांका को इस शो से काफी पॉपुलैरिटी मिली. वहीं विवेक दहिया भी टीवी का मशहूर चेहरा हैं लेक‍िन कहीं ना कहीं वे पॉपुलैरिटी के मामले में पत्नी दिव्यांका से पीछे ही हैं. बात करें उनकी पर्सनल लाइफ की तो पॉपुलैरिटी या कमाई का असर उनकी निजी जिंदगी में अब तक नहीं दिखा. दोनों एक-दूसरे को हर कदम पर सपोर्ट करते दिखे हैं. 
 

  • 5/6

छोटी बहू और शक्त‍ि एक एहसास जैसे शोज से शोहरत हास‍िल कर चुकीं टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलाईक दर्शकों की खास पसंद हैं. टीवी एक्टर अभ‍िनव संग शादी से पहले ही रुबीना ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान कायम कर ली थी. दोनों सोशल मीड‍िया पर एक्ट‍िव रहते हैं. उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के साथ एडवेंचर ट्र‍िप्स का कोई मौका नहीं छोड़ते. 
 

  • 6/6

ससुराल सिमर का फेम टीवी एक्ट्रेस दीप‍िका कक्कड़ मशहूर हस्ती हैं. उनके पति एक्टर शोएब इब्राहिम भी जाना-माना चेहरा हैं. लेक‍िन दोनों में सबसे ज्यादा पॉपुलर दीप‍िका हैं. वे बिग बॉस की विनर भी रह चुकी हैं. कपल की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वे हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े नजर आए हैं. दीप‍िका की शोहरत कभी उनके रिश्ते के बीच नहीं आई. 
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement