टीवी के ऐसे कई कपल हैं, जो जब स्क्रीन पर साथ आए तो फैंस के दिलों पर छा गए. उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री ने पर्दे पर अलग ही जादू चलाया. शो भी काफी हिट हुए. लेकिन क्या आप जानते हैं, कुछ पॉपुलर टीवी कपल ऐसे हैं, जिन्होंने साथ में पर्दे पर तो जादू बिखेरा, मगर रियल लाइफ में उनके बीच कोल्ड वॉर रही.
हिना खान और करण मेहरा: राजन शाही का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है हिट होने का सबसे बड़ा कारण हिना खान और करण मेहरा की केमिस्ट्री थी. दोनों साथ में जब स्क्रीन पर आते थे तो फैंस बहुत पसंद करते थे. मगर उनके बीच की कोल्ड वॉर भी किसी से छुपी नहीं है. दोनों एक-दूसरे को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते थे.
दृष्टि धामी और विवियन डीसेना: मधुबाला एक इश्क एक जुनून एक लव स्टोरी बेस्ड शो था, जिसमें दृष्टि और विवियन का लव एंगल दिखाया गया. दोनों का रोमांस पर्दे पर खूब पसंद किया गया. लेकिन रियल लाइफ में विवियन की एरोगेंस और दृष्टि का ईगो काफी टकराता था.
दीपिका सिंह और अनस राशिद: दीपिका और अनस शो दीया और बाती हम में नजर आए. पति-पत्नी के रोल में दोनों छा गए थे. पर्दे पर एक-दूसरे का हर वक्त ख्याल रखते इस कपल की रियल लाइफ में बनती नहीं थी. खबरें थी कि सेट पर दीपिका ने कहासुनी के बीच अनस को थप्पड़ मारा था और पूरा माहौल खराब हो गया था.
तोरल रसपुत्र और सिद्धार्थ शुक्ला: ये कपल टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो बालिका बधू में नजर आया. दोनों शिव और आनंदी के रोल में थे. पर्दे पर दोनों जितने अच्छे लगते थे, रियल लाइफ में उनके बीच उतनी केमिस्ट्री थी नहीं. दोनों के बीच दोस्ती नहीं थी. ऐसी भी खबरें थी कि दोनों साथ में रिहर्सल भी नहीं करते थे.
श्वेता तिवारी और सिजेन खान: कसौटी जिंदगी की का ये कपल जबरदस्त हिट हुआ था. दोनों की जोड़ी ने तहलका मचा दिया था. मगर रियल लाइफ में उनकी बनती नहीं थी. इस शो के बाद सिजेन गायब से हो गए और श्वेता घर-घर पहचाने जाने लगी.
परिधि शर्मा और रजत टोकस: जोधा अकबर के कपल परिधि और रजत की केमिस्ट्री जितनी फेमस हुई, उतना ही उनकी कोल्ड वॉर भी. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों का ईगो टकराता था.
नीति टेलर और पार्थ समथान: शो कैसी है यारियां भी काफी फेमस हुआ. शो में नीति टेलर और पार्थ की केमिस्ट्री के तो फैंस दीवाने हो गए थे. लेकिन ऑफस्क्रीन दोनों एक-दूसरे के सामने भी खड़े नहीं होते थे.