Advertisement

टीवी

बदल गया टीवी की सास-बहू का बॉन्ड, तूतू-मैंमैं की जगह करती हैं फुल सपोर्ट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST
  • 1/8

इंडियन टीवी इंडस्ट्री में सास-बहू ड्रामा अगर ना हो तो कैसा होगा? एक वक्त था जब डोमिनेटिंग सास और भोली-भाली सी बहू से जुड़ा कॉन्सेप्ट लगभग हर टीवी शो में देखने को मिलता था. लेकिन अब टीवी इंडस्ट्री का ट्रेंड बदल रहा है. अब टीवी शोज में सास काफी कूल और प्रोग्रेसिव सोच वाली देखने को मिल रही हैं, जो अपनी बहुओं के सपनों को उड़ान देती हैं और उन्हें सपोर्ट करती हैं. आइए एक नजर डालते हैं ऐसी सास-बहू की जोड़ी पर... 

  • 2/8


टीवी शो अनुपमा वैसे तो हर चीज को लेकर चर्चा में बना हुआ है. शो की स्टोरीलाइन फैंस को खूब एंटरटेन कर रही है. लेकिन शो में एक चीज और है जो काफी इम्प्रेसिव है वो अनुपमा (रुपली गांगुली) का अपनी बहू किंजल (निधि शाह) के लिए बेशुमार प्यार और सपोर्ट. शो में दिखाया गया है कि अनुपमा बहू किंजल को बेटी जैसा प्यार देती है. उसे काम करने के लिए मोटिवेट करती है, मदद करती है. कुछ दिनों पहले तो शो में किंजल ने गुस्से में अनुपमा को काफी कह सुनाया था, लेकिन फिर भी अनुपमा ने किंजल को बेटी की तरह समझाया और अपने रिश्ते को मजबूत बनाया.

  • 3/8

अनुपमा में ही पहले अनुपमा की सास टिपिकल पुराने जमाने वाली सास थी. जो बात-बात पर ताने मारती थी. लेकिन धीरे-धीरे शो में दिखाया गया कि जब बा को अनुपमा से प्यार हुआ तो उनका कैरेक्टर बदल गया. वनराज से तलाक होने के बाद बा अनुपमा को बेटी की तरह प्यार करती है. अनुपमा को काम करने के लिए प्रेरित करती है. 

Advertisement
  • 4/8

शो आपकी नजरों ने समझा में नारायणी शास्त्री भी एक प्रोग्रेसिव सास के रोल में हैं. इस बारे में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा भी था- मैं खुश हूं जो एक ऐसा रोल निभा रही है जो सिर्फ सास नहीं है, बल्कि परिवार में एक अथॉरिटेटिव इंसान है. अंग्रेजी न जानने के कारण वो अपनी बहू को अनपढ़ नहीं मानती हैं. वास्तव में, टीवी शो को उदाहरण देना चाहिए कि सास कैसे बहुओं को सशक्त बना सकती हैं.

  • 5/8

शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अब नायरा (शिवांगी जोशी) के कैरेक्टर को मार दिया गया है, लेकिन नायरा शो की मुख्य किरदार थी. उसकी शादी कार्तिक गोयंका के साथ हुई. शो में पहले पारुल चौहान ने नायरा की सास का रोल निभाया और फिर नियति जोशी ने ये रोल अदा किया. शो में दिखाया गया कि नायरा की सास हमेशा बहुत सपोर्टिव रही हैं. वो काफी मॉडर्न सास है. जो अपने बेटे से पहले अपनी बहू को रखती है.

  • 6/8

टीवी शो रंजू की बेटियां में दीपशिखा नागपाल एक पढ़ी लिखी- प्रोग्रेसिव सास के रोल में हैं. दीपशिखा ने कहा था- मैं खुश हूं कि मैं एक सास का रोल निभा रही हूं, जो पढ़ी लिखी और प्रोग्रिसव है. 
 

Advertisement
  • 7/8


शो शादी मुबारक में राजेश्वरी सचदेव ने एक सास का रोल निभाया था. वो शेफाली सिंह सोनी की सास बनी थी. शो में दिखाया गया कि वो शुरू में अपनी बहू से थोड़ा सा स्ट्रिक्ट जरूर थी लेकिन कभी भी उसे आगे बढ़ने से नहीं रोका. हमेशा मां की तरह प्यार किया और आगे बढ़ने के लिए पुश किया.

  • 8/8

टीवी शो हमारी वाली गुड न्यूज में जूही परमार और सृष्टि जैन सास और बहू के रोल में थी. शो की थीम काफी प्रोग्रेसिव थी. शो में जूही ने एक ऐसी सास का रोल निभाया जो, अपने बेटे और बहू के लिए सेरोगेट मदर बनने के लिए तैयार हो जाती है. क्योंकि उनके बेटे और बहू के बच्चे नहीं होते हैं. सृष्टि और जूही की बॉन्डिंग शो में जबरदस्त रही.

Advertisement
Advertisement