Advertisement

टीवी

टीवी पर हिट कम पढ़ी-लिखी बहू का कॉन्सेप्ट, TRP में भी टॉप पर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST
  • 1/8

इंडियन टीवी शोज में फीमेल लीड का अहम रोल होता है. टीवी की बहुओं को तो जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिलती है. अक्सर देखने को मिलता है कि शो में बहू को बेबस, लाचार दिखाया जाता है. एक्ट्रेस को बेचारी दिखाकर टीआरपी गेन करने का ट्रेंड काफी पुराना है. बहुओं को शो में कम पढ़ा-लिखा और कमजोर दिखाकर मेकर्स समानुभूति बटोरने की कोशिश करते हैं. ऐसे कई टीवी शोज हैं जो इस फॉरमेट पर चले और खूब हिट हुए. आइए एक नजर डालते हैं, टीवी की उन एक्ट्रेसेज पर जिन्होंने शो में कम पढ़ी-लिखी बहू का रोल निभाया. 

  • 2/8

टीवी शो अनुपमा इन दिनों देश का नंबर वन शो है. इस शो में लीड कैरेक्टर अनुपमा का है, जिसे रुपाली गांगुली निभा रही हैं. अनुपमा का रोल एक कम पढ़ी-लिखी हाउसवाइफ का था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया. शो में दिखाया गया कि कैसे कम पढ़े-लिखे होने की वजह अनुपमा के बच्चे और पति कोई उसे पसंद नहीं करता था. हालांकि, अब शो में अनुपमा एक मजबूत महिला के तौर पर उभर रही हैं. वो कम पढ़े-लिखे होने के बावजूद नौकरी कर रही है, पैसे कमा रही है.

  • 3/8

दिव्यांका त्रिपाठी को शो बनू मैं तेरी दुल्हन से पहचान मिली थी. शो में उन्होंने विद्या नाम की एक सीधी सी लड़की का रोल निभाया. वो अपने अंकल और आंटी के साथ रहती थी, जो कि उसे टॉर्चर करते थे. उन लोगों ने विद्या को पढ़ने भी नहीं दिया. हालांकि, बाद में विद्या की किस्मत चमकती है और एक अमीर खानदान में शादी हो जाती है. दिव्यांका का ये रोल फैंस के जहन में आज भी बसा हुआ है.

Advertisement
  • 4/8

टीवी शो साथ निभाना साथिया जब शुरू हुआ था, तो शो में जिया मानेक लीड रोल में थीं. जिया ने गोपी बहू का रोल निभाया. जिया का कैरेक्टर भी कम पढ़ी-लिखी लड़की का था. जो अपने अंकल-आंटी के साथ रहती थी. बाद में उसकी शादी एक अमीर खानदान हो जाती है. उनके कैरेक्टर को बहुत ही ज्यादा सीधा और नासमझ दिखाया था. शो में एक बार तो दिखाया गया था कि गोपी बहू लैपटॉप को धो देती है. शो का ये सीन तो खूब वायरल हुआ था. 

  • 5/8

कुछ समय बाद जिया ने ये शो छोड़ दिया और ये रोल देवोलीना भट्टाचार्जी ने निभाया. गोपी बहू के रोल में जिया और देवोलीना दोनों को ही काफी पसंद किया गया. 

  • 6/8

शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वैसे तो हर कैरेक्टर अपनी एक अलग पहचान रखता है. लेकिन दयाबेन का रोल जबरदस्त है. शो में दयाबेन को कम पढ़ी-लिखी दिखाया गया है. दया के इस मासूम और मस्तीभरे रोल को दिशा वकानी ने बखूब पकड़ा. दिशा को आज घर घर में पहचाना जाता है.

Advertisement
  • 7/8

शो इमली भी इन दिनों खूब फेमस हो रहा है. इस शो में सुम्बुल तौकीर इमली के रोल में हैं. इमली एक गांव की सीधी-साधी कम पढ़ी-लिखी लड़की है, जिसकी एक शहरी बाबू संग जबरदस्ती शादी हो जाती है. इमली का कैरेक्टर जबरदस्त फेमस है. अब शहर में आने के बाद इमली के कैरेक्टर को थोड़ा अपग्रेड किया जा रहा है.

  • 8/8

भाबीजी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का रोल भी खूब फेमस हुआ. इस रोल को शिल्पा शिंदे ने निभाया था. अब इसे शुभांगी अत्रे निभा रही हैं. अंगूरी भाभी भी शो में कम पढ़ी-लिखी दिखाई गई हैं. उनके रोल को फैंस खूब पसंद करते हैं.

Advertisement
Advertisement