Advertisement

टीवी

कौन हैं स्नेहा वाघ? बिग बॉस में दो टूटी शादियों को लेकर किए खुलासे

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:26 AM IST
  • 1/8

एक्ट्रेस स्नेहा वाघ खबरों में बनी हुई हैं. इन दिनों वो बिग बॉस मराठी के तीसरे सीजन में नजर आ रही हैं. घर में उन्होंने अपनी दो टूटी शादियों के बारे में बात की. स्नेहा ने बताया कि उनका सेपरेशन क्यों हुआ. ऐसे में आइए जानते हैं उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में...

  • 2/8

स्नेहा ने 19 साल की उम्र में अविष्कार दार्वेकर संग शादी की थी. ये शादी कुछ सालों में खत्म हो गई. तलाक होते वक्त स्नेहा ने अविष्कार पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. 

  • 3/8

उनकी दूसरी शादी अनुराग सोलंकी संग हुई. दोनों 8 महीनों में ही अलग हो गए. अनुराग और स्नेहा अब अलग रह रहे हैं. जल्द ही वो तलाक भी लेंगे. 

Advertisement
  • 4/8

इसके अलावा एक बार स्नेहा 11 साल छोटे फैजल खान के साथ लिंकअप की खबरों की वजह से भी खबरों में आ चुकी हैं. फैजल की गर्लफ्रेंड रहीं मुस्कान कटारिया के ये आरोप थे कि स्नेहा और फैजल एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

  • 5/8

हालांकि, इन खबरों को फैजल और स्नेहा दोनों ने ही सिरे से नकार दिया था. स्नेहा ने कहा था- 'इस पर कुछ भी कहने के लिए नहीं है. क्या मेरी लाइफ में दोस्त नहीं हो सकते? फैजल ना केवल मेरा दोस्त है बल्कि फैमिली फ्रेंड है. मैं उस लड़की को बिल्कुल नहीं जानती. मैं इस इंडस्ट्री में कई सालों से हूं और जानती हूं कि पब्लिसिटी स्टंट कहीं नहीं ले जाते. हार्ड वर्क ही काम आता है.'

  • 6/8

'मुझे समझ नहीं आ रहा है कि क्यों कोई पब्लिसिटी के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल कर रहा है. ये तो बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना जैसा केस हो गया है. मेरा उनके रिलेशनशिप और ब्रेकअप में कोई रोल नहीं है.'  

Advertisement
  • 7/8


स्नेहा के काम की बात करें तो उन्होंने 13 साल की उम्र में मराठी थिएटर से शुरुआत की थी. अधूरी एक कहानी से उन्होंने डेब्यू किया. उन्होंने कई मराठी शोज में काम किया. 
 

  • 8/8

हिंदी टीवी शोज की बात करें तो शो ज्योति से उन्होंने डेब्यू किया था. इस शो से उन्हें काफी पहचान मिली. उनका शो वीर की अरदास वीरा भी काफी फेमस हुआ.

Advertisement
Advertisement