Advertisement

टीवी

सनी लियोनी से हितेन तेजवानी, बिगबॉस के इन स्टार्स का एलिमिनेशन कर गया था हैरान

aajtak.in
  • 02 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST
  • 1/10

बिग बॉस के घर में कई बड़े छोटे सेलेब्स आए और वहां से गए हैं. लेकिन कुछ ऐसे थे, जिन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. इतनी खास कि उनके बहार निकलने पर सभी को बेहद हैरानी और दुख हुआ. आज हम आपको ऐसे ही प्रतियोगियों के बारे में बता रहे हैं. 

अपूर्व अग्निहोत्री बिग बॉस के सबसे मस्तमौला प्रतियोगियों में से एक रहे. उनके बाल काटने पर वो जितना दुखी थे, उतना ही जनता भी थी. उनकी पत्नी शिल्पा का घर में गुस्सा दिखाना आज भी सभी को याद है. उनका घर से बाहर जाना फैन्स के लिए शॉकिंग था.

  • 2/10

गौरव चोपड़ा शो में जीतने के बड़े दावेदारों में से एक थे. लेकिन न्यू इयर पर हुई एविक्शन में उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. गौरव को जनता का ढेर सारा प्यार मिल रहा था, लेकिन उनके जाने के बाद सभी हैरान और नाराज थे. 

  • 3/10

हितेन तेजवानी टीवी के जितने प्यारे एक्टर हैं, उतना ही प्यार उन्हें बिग बॉस के घर में भी मिला था. हितेन का गेम काफी अच्छा चल रहा था लेकिन शिल्पा शिंदे ने उन्हें वोट आउट कर दिया. 

Advertisement
  • 4/10

टीवी एक्टर करण मेहरा को बिग बॉस के घर में खूब प्यार मिला था. उन्हें घरवालों और दर्शकों दोनों ने पसंद किया. वे बिग बॉस 10 से निकलने वाले पहले प्रतियोगी थे. उनका गेम सॉलिड होने के बावजूद उन्हें बाहर होना पड़ा था.

  • 5/10

एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट बिग बॉस के बढ़िया प्रतियोगियों में से एक थीं. उनका गेम काफी अच्छा था. लेकिन एक टास्क में खराब परफॉरमेंस के चलते उन्हें शो को अलविदा कहना पड़ा था. ये बात उनके फैन्स को पसंद नहीं आई थी. 

  • 6/10

मनु पंजाबी और मनवीर की जोड़ी को आखिर कौन भूल सकता है. मनु का गेम बेहद सॉलिड था और सभी को लग रहा था कि वे फाइनल में जीतने का दम रखते हैं. लेकिन वे अचानक ही शो से बाहर हो गए जो कि सभी के लिए शॉकिंग था. 

Advertisement
  • 7/10

भोजपुरी स्टार निरहुआ ने सभी का दिल जीता था. वे घर के सबसे शांत लोगों में से थे, जो दर्शकों का अच्छा मनोरंजन कर रहे थे. उनके जाने के बाद दर्शक काफी दुखी थे. 

  • 8/10

राहुल देव बिग बॉस के सबसे शांत कंटेस्टेंट में से एक रहे थे. वे अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए पैसे जीतना चाहते थे. उनके शो में आने के इस कारण से कई फैन्स उनका सपोर्ट कर रहे थे. हालांकि उनका जाना सही में सबके लिए दुखद था. 

  • 9/10

रोहन मेहरा ने बिग बॉस सीजन 11 में काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी. उन्हें खूब पसंद किया जा रहा कि अचानक उन्हें घर से बाहर होने पड़ा. रोहन के समय में वोटिंग रूल्स में बदलाव किया गया था, जिसके चलते उन्हें बाहर निकाला गया था. 

Advertisement
  • 10/10

एक्ट्रेस सनी लियोनी के बिग बॉस सीजन 5 में एंट्री ली थी. उनका स्वीट अंदाज सभी को पसंद आया था. हालांकि उनका शो से निकलना जनता और प्रतियोगियों दोनों के लिए काफी हैरान करने वाला था.

Advertisement
Advertisement