इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद ने फैशन वर्ल्ड में तहलका मचा रखा है. उर्फी जावेद के ग्लैमरस लुक को चाहे आप ट्रोल करें या एडमायर करें, मगर एक्ट्रेस को इग्नोर नहीं कर सकते. उर्फी को उनके बोल्ड फैशन सेंस के लिए ट्रोल किया जाता है. अपने बारे में छपी ऐसी ही एक न्यूज रिपोर्ट पर उर्फी जावेद भड़की हैं.
रिपोर्ट में उर्फी के आउटफिट पर कमेंट करते हुए लिखा गया कि उन्होंने निपल शो किए हैं. इसी बात पर उर्फी भड़की हैं. मंगलवार को फैशन डीवा ने स्काई ब्लू कलर की डिजाइनर ब्रालेट को मैचिंग बैल बॉटम पैंट्स के साथ टीमअप किया था. स्किन कलर ब्रालेट में निपल फ्लॉन्ट करने की बात लिखी गई.
इसके जवाब में लताड़ लगाते हुए उर्फी ने हेटर्स की बोलती बंद की. इंस्टा स्टोरी पर उर्फी ने लिखा- मैंने स्किन कलर की ब्रा पहनी है. ये ट्रांसपेरेंट नहीं है. मैं हमेशा निप कवर पहनती हूं. तब भी आप मेरे निप्स देख पा रहे हैं तो इसका मतलब जो ड्रग आप ले रहे हैं वो आपको भ्रमित कर भ्रष्ट कर रहा है.
उर्फी का ये पोस्ट वायरल हो रहा है. अपने जवाब से उर्फी ने बता दिया कि क्यों रिवीलिंग ड्रेस पहनने के बाद भी वो कभी ऊप्स मोमेंट का शिकार नहीं हुईं. क्योंकि वे पूरी सेफ्टी के साथ चलती हैं. ट्रांसपेरेंट, स्किन कलर ब्रा या ब्रालेट अगर पहनती हैं तो निप कवर पहनना उनके लिए मस्ट है.
उर्फी अपने रिस्की आउटफिट के लिए ट्रोल होती हैं. एक्ट्रेस ने अब लोगों की बातों पर सोचना छोड़ दिया है. उर्फी रोजाना अपनी डिजाइनर के साथ मिलकर अपने आउटफिट पर मेहनत करती हैं. अपनी अतरंगी ड्रेसेज की वजह से वे हर दूसरे दिन लाइमलाइट में रहती हैं.
इन दिनों उर्फी अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर ही नहीं बल्कि अपने नाम की स्पेलिंग को लेकर भी सुर्खियों में हैं. उर्फी ने अपने नाम की स्पेलिंग बदलकर Uorfi रख दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने नाम बदलने की जानकारी दी. साथ ही उनका नाम सही स्पेलिंग के साथ लिखने की अपील की.
उर्फी सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. उनके इंस्टा पर 3.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उर्फी का इंस्टा अकाउंट आपको फैशन गोल्स और हैक्स देता है. उर्फी कई बार अपनी डिजाइनर ड्रेस का टूटोरियल वीडियो भी शेयर करती हैं.
इन वीडियो को देख आप भी आसान स्टेप्स में ड्रेस बनाना सीख सकते हैं. उर्फी जावेद से 10 मिनट में ड्रेस कैसे बनानी है ये सीखा जा सकता है. फैंस को हर दिन उर्फी के नए लुक का इंतजार रहता है. उर्फी के इन किलर लुक्स पर आपकी क्या राय है?
PHOTOS: urfi javed instagram