एक्ट्रेस उर्फी जावेद जब भी घर से बाहर आती हैं तो वह अपने अतरंगी अंदाज और फैशन सेंस से सभी लोगों को चौंका देती हैं. 'बिग बॉस ओटीटी' से लाइमलाइट में आने वाली उर्फी जावेद अपने ड्रेसिंग स्टाइल के कारण सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.
इनका अतरंगी फैशन च्वॉइस ऐसा होता है जो सभी को हौरान कर देता है. उर्फी जावेद अपने इस स्टाइल को बखूबी कैरी भी करना जानती हैं. उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि लोग उनके बारे में या फैशन स्टाइल के बारे में क्या सोच रहे हैं.
उर्फी जावेद का मकसद केवल खुद को खुश रखना रहता है. एक्ट्रेस किसी भी तरह सुर्खियों के लिए अतरंगी कपड़े कैरी नहीं करती हैं. उन्हें इस तरह का शीक स्टाइल कैरी करना पसंद है, इसलिए वह उसी तरह रहती हैं.
जब भी उर्फी पैपराजी के कैमरे में कैद होती हैं तो उनका स्टाइल कोशंट हर बारी एक लेवल ऊपर ही नजर आता है. इस बार उर्फी कोट और पैंट सूट में नजर आईं. व्हाइट कलर के इस सूट को उर्फी ने बिना टॉप या शर्ट के कैरी किया है. (फोटो क्रेडिट- योगेन शाह)
इस स्टाइल में गौर करने वाली बात यह है कि कोट के फ्रंट पर केवल दो बटन हैं. नीचे की ओर नोट बनी हुई है. स्लीव्ज को ऊपर करके उर्फी ने हाथों पर पिंक और व्हाइट फूल बनवाए हुए हैं.
साथ ही चेस्ट पर भी उर्फी ने पेंट से डिजाइन बनवाया हुआ है. फूलों के रंग की ही उर्फी की लिपस्टिक है. बालों को खोलकर क्रिंपिंग कराई हुई है. साथ ही ब्लैक आठ इंच की हील्स पहनी हुई है.
मेकअप की बात करें तो वह काफी नैचुरल हो रखा है. हर बार की तरह इस बार भी उर्फी जावेद ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. लोग तरह-तरह के कॉमेंट कर उर्फी से सवाल कर रहे हैं. (फोटो क्रेडिट- योगेन शाह)
एक यूजर ने लिखा, "यह कौन सी बीमारी है दीदी?" एक और यूजर ने लिखा, "थोड़ा सा ब्लैक पेंट बचाकर मुंह पर भी लगा देते इसके, वेहल्ली."
प्रोफेशनल फ्रंट पर बात करें तो उर्फी जावेद को एकता कपूर के रियलिटी शो 'लॉक अप' के लिए अप्रोच किया गया है, जिसे कंगना रनौत होस्ट करने वाली हैं. हालांकि, उर्फी इस शो का हिस्सा हैं या नहीं, इसपर एक्ट्रेस ने अभी तक कुछ भी कन्फर्म नहीं किया है.