फैशन डीवा उर्फी जावेद के लिए फैशन का मतलब कुछ अलग और यूनीक करना है, चाहे वो कैसा भी आउटफिट हो. वे प्लास्टिक से लेकर जंजीरों तक को अपने फैशन के लिए इस्तेमाल कर चुकी हैं. ऐसे में उनके लिए ऐसा कोई सामान नहीं जिससे वे अपने कपड़े नहीं बुन सकती हैं. अब उनकी लेटेस्ट आउटफिट भी कुछ ऐसी ही है जिसपर लोगों ने जमकर उन्हें ट्रोल कर दिया है.
उर्फी ने इस बार ब्लॉक डिजाइन की थाई हाई स्लिट ड्रेस पहनी है जिसपर हर तरफ सिर्फ व्हाइट ब्लॉक्स नजर आ रहे हैं. इस व्हाइट आउटफिट को उर्फी ने हैवी आई मेकअप के साथ कंप्लीट किया है.
कमर तक ब्लॉक्स में डिजाइन इस ड्रेस को देख लोगों ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई है. ट्रोल्स पर बात करें उससे पहले उर्फी के मेकअप और हेयरस्टाइल पर आते हैं. उन्होंने हाफ ओपन हेयरस्टाइल किया है, गहरा आई मेकअप, सिंपल हूप्स और पिंक शेड की मैट लिपस्टिक लगाई है.
फुटवियर में उर्फी ने बेबी पिंक कलर की लेस डिजाइन हील्स पहनी है. इस व्हाइट कपड़े में उर्फी भले ही अच्छी लग रही हों, पर उनके कपड़े की डिजाइन को लेकर क्या कहें. लोगों ने कपड़े को लेकर उर्फी को ट्रोल कर दिया है.
एक यूजर ने उर्फी को ट्रोल कर लिखा- 'ये पेपर है क्या'. दूसरे ने लिखा- 'गर्मियों के लिए ठीक है, पर क्या ये ड्रेस चीज क्यूब्स से बनी है?'. एक ने लिखा- 'इसको दौरे पड़ रहे हैं क्या'. एक यूजर ने तो उर्फी की तुलना पोर्न स्टार से कर दी. लिखा- 'बेशर्म औरत, पोर्न स्टार से भी गंदी औरत.'
आगे और भी बताते हैं. एक यूजर ने लिखा- 'गरीबों की मिया खलीफा.' एक अन्य ने लिखा- 'चायपत्ती के बैग्स खोलकर लगा लिए क्या?' ऐसे ही कमेंट्स उर्फी को सोशल मीडिया पर खूब सुनने को मिले.
वैसे उर्फी का यह ड्रेसिंग सेंस पहली बार ट्रोल्स के निशाने पर नहीं आया है. वे जब भी बाहर निकलती हैं, बवाल ही होता है. उर्फी का साड़ी लुक भी इतना डिफरेंट होता है कि यूजर्स उन्हें दो-चार बातें सुना ही देते हैं.
वहीं उर्फी भी अपना पक्ष रखने से कभी पीछे नहीं हटी हैं. उन्होंने अपने कपड़ों को लेकर कई दफा कहा है कि उन्हें जैसा मन वैसे कपड़े वे पहनेंगी. इस मामले में उर्फी ट्रोल्स को ही नहीं बल्कि सेलेब्स को भी मुंहतोड़ जवाब दे चुकी हैं.
Photos: Yogen Shah