टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी में धमाल मचाने को तैयार हैं. उर्फी जावेद शो की सबसे बोल्ड और ग्लैमरस कंटेस्टेंट होने वाली हैं. उर्फी जावेद के बिग बॉस ओटीटी में आने से शो में ग्लैमर का टेम्परेचर यकीनन ही बढ़ने वाला है.
वे कई बड़े शोज में काम कर चुकी हैं. इनमें बड़े भैय्या की दुल्हनिया, मेरी दुर्गा, बेपनाह जैसे शोज शामिल हैं. उर्फी जावेद ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सीरियल बड़े भैय्या की दुल्हनिया से की थी. ये शो 2016 में लॉन्च हुआ था.
इसके बाद उर्फी जावेद चंद्र नंदिनी, मेरी दुर्गा, सात फेरो की हेरा फेरी, बेपनाह, जीजी मां, डायन, ये रिश्ता क्या कहलाता है, कसौटी जिंदगी की, ऐ मेरे हमसफर जैसे शोज में दिखीं.
उर्फी जावेद अपनी बोल्ड सोशल मीडिया इमेज के लिए जानी जाती हैं. उर्फी जावेद रियल लाइफ में किस कदर ग्लैमरस हैं ये उनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल से मालूम पड़ता है. उर्फी जावेद की हर फोटो वायरल होती है.
उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टा पर 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उर्फी जावेद अपनी ग्लैमरस तस्वीरों के साथ रील्स वीडियो भी शेयर करती हैं. उर्फी जावेद की हर तस्वीर छाई रहती है.
उर्फी जावेद के आने से बिग बॉस में ग्लैमर का तड़का तो लगने ही वाला है. वैसे भी इस बार बिग बॉस ओटीटी पर आ रहा है. ऐसे में शो में बोल्डनेस जमकर दिखने वाली है. टास्क से लेकर कंटेस्टेंट्स के आउटफिट तक, कोई भी चीज सेंसर नहीं होगी.
उर्फी जावेद बेहद स्टाइलिश हैं, ये तो उनकी प्रोफाइल देखकर मालूम ही पड़ता है. अब शो में उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस और खूबसूरत अदाओं का जलवा बिखेरकर किस तरह फैंस को इंप्रेस करती हैं, ये देखने वाली बात होगी.
यूं तो उर्फी अब तक कई शोज में काम कर चुकी हैं लेकिन उन्हें अभी तक वो फेम नहीं मिला है, जिसका सपना हर आर्टिस्ट देखता है. बिग बॉस का मंच उर्फी के लिए काफी बड़ा है. ये शो उनके करियर में चार चांद लगाने में काफी मदद करेगा.
उर्फी टीवी एक्टर पारस Kalnawat को डेट कर चुकी हैं. लेकिन उनका ये रिश्ता चंद महीनों में ही टूट गया था. दोनों सीरियल मेरी दुर्गा में साथ काम करते थे. 9 महीने में ही वे दोनों अलग हो गए थे.
PHOTOS: Urfi Javed Instagram