उर्फी जावेद अपने चाहने वालों के लिये हमेशा कुछ ना कुछ नया पोस्ट करती रहती हैं. अपने फैंस का वीकेंड बनाने के लिये उर्फी ने कुछ तूफानी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देखकर होश उड़ने वाले हैं.
उर्फी की तस्वीरें दिखाने से पहले आपको दिल संभाल कर रखने की वॉर्निंग देना चाहते हैं. वरना फिर मत कहना कि आपका दिल आपके पास नहीं है. चलिये अब दिल धड़काने वाली तस्वीरें देख लेते हैं.
इंटरनेट सेंसेशन बन चुकीं उर्फी ब्लू कलर की बिकिनी में कतई जहर लग रही हैं. बिकिनी, भीगी जुल्फें और उर्फी के एक्सप्रेशन दिलों पर जादू चलाते दिख रहे हैं.
ग्लैमरस अवतार में उर्फी एक बार फिर अपनी अदाओं से सबको इम्प्रेस करती नजर आईं. बिकिनी पहनकर उर्फी जिस तरह से पोज देती नजर आईं, उसे देख कर पता चलता है कि वो खुद को लेकर कितनी कॉन्फिडेंट हैं.
दुनिया उर्फी के बारे में कुछ भी सोचे, लेकिन उन्हें पता है कि भरी महफिल में सबका ध्यान कैसे खींचना है. इस लुक में उर्फी को देखने के बाद यही कहा जा सकता है कि आप आए, बहार आई.
बिग बॉस OTT से लोकप्रियता हासिल करने वाली उर्फी अब म्यूजिक वीडियोज में भी हाथ आजमा रही हैं. उर्फी की सबसे अच्छी क्वालिटी है कि उन्हें अपनी पॉपुलैरिटी को मेंटेन करना आता है.
उर्फी जितनी सुर्खियां अपने फैशन सेंस को लेकर बटोरती हैं, उतनी ही पॉपुलर अपने बेबाकपन के लिये भी हैं. इसलिये वो जहां भी जाती हैं. सारी लाइमलाइट उन पर आ जाती है.
PHOTOS: Urfi Javed Instagram