रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' से हिट होने वाली उर्फी जावेद सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं. उर्फी का हर अंदाज निराला है. इनके फैशन सेंस का तो कोई जवाब ही नहीं. जो भी पहनती हैं, स्टाइल सुर्खियों में आ जाता है.
सिर्फ इतना ही नहीं, उर्फी अपने इस स्टाइल को बखूबी कैरी भी करना जानती हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली उर्फी जावेद ने खुद की कुछ लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में उर्फी ने पाउडर ब्लू कलर की रिवीलिंग टॉप पहनी हुई है.
फ्रंट से डीप नेक वाली इस मोनोकनी में पेट पर से एक चौड़ी पट्टी आ रही है. इसके साथ उर्फी ने व्हाइट प्लाजो फिटेड पैंट्स कैरी की हुई हैं. बालों को बन में बांधा हुआ है और फ्रंट से कर्ल्स निकाले हुए हैं.
न्यूड मेकअप के साथ डार्क मोव कलर की लिपस्टिक लगाई हुई है. उर्फी कैमरे में देखनी की जगह पीछे की ओर देख रही हैं और मुस्कुरा भी रही हैं.
कुछ लोगों को उर्फी की ये फोटोज पसंद आई तो कुछ ने उन्हें उनके स्टाइल को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, "क्या दीदी, कुछ भी पहनते हो आप. यह क्या है?" एक दूसरे यूजर ने लिखा, "ऐसे क्या देख रही हो, कोई पीछे आ रहा है क्या?"
उर्फी अक्सर अपने अजीबो-गरीब स्टाइलिंग को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आती हैं. कई यूजर्स तो उर्फी के स्टाइलिस्ट पर भी ऊंगलियां उठा चुके हैं, लेकिन एक्ट्रेस को इन बातों और चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता.
वह अपने बेबाक अंदाज को आत्मविश्वास के साथ कैरी करती हैं. उर्फी न किसी से डरती हैं और न ही वह लोगों की बातों पर ध्यान देती हैं. उन्हें जो पहनना होता है, अपनी पसंद से पहनती हैं.
उर्फी जावेद को पिछली बार बिग बॉस ओटीटी में देखा गया था. यहीं से उन्हें जनता के बीच पहचान भी मिली. वैसे उर्फी को ये रिश्ता क्या कहलाता है, चंद्र नंदिनी, कसौटी जिंदगी की, ऐ मेरे हमसफर, डायन और बेपनाह जैसे सीरियलों में देखा जा चुका है.
(फोटो क्रेडिट- urf7i, इंस्टाग्राम)