Advertisement

टीवी

पर्पल बैकलेस ड्रेस में Urfi Javed के किलर पोज, ग्लैमरस फोटोज से नहीं हटेंगी नजरें

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST
  • 1/9

ग्लैमर गर्ल उर्फी जावेद ने इंटरनेट पर अपने नए लुक से तहलका मचा दिया है. पर्पल बैकलेस ड्रेस में उर्फी जावेद ने कहर बरपा दिया है. उनकी ये ड्रेस बेहद रिवीलिंग है. एक्ट्रेस का ग्लैमरस अंदाज देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

  • 2/9

इस स्टनिंग ड्रेस को पहनकर उर्फी जावेद ने टेम्परेचर हाई कर दिया है. बोल्ड स्टेटमेंट देती उर्फी इस खूबसूरत अटायर में किसी डीवा से कम नहीं लग रहीं. हेड टू टो उर्फी ने अपने इस लुक को बेहतरीन दिखाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.
 

  • 3/9

पर्पल कलर की इस बैकलेस हॉल्टर नेक ड्रेस में नियोन ग्रीन कलर का टच भी दिखा. ड्रेस के बॉटम में हाई थाई स्लिट कट है. सी-थ्रू बॉटम शिफॉन टाइप फ्रेबिक का है. हाई हील्स के साथ उर्फी ने अपने लुक को कंप्लीट किया है. उर्फी ने एक्सेसरीज को अवॉइड ही किया है. उन्होंने हेयरबन बनाया है, चेहरे पर लटों को गिराया है. 

Advertisement
  • 4/9

इस रिवीलिंग बैकलेस ड्रेस में उर्फी ने किलर पोज दिए हैं. बैक पोज हो, साइड या फ्रंट पोज, हर पोज में उर्फी स्टनिंग लगी हैं. उर्फी ने बैकलेस नेक डिजाइन को जमकर फ्लॉन्ट किया. एक्ट्रेस को देख ऐसा लगता है मानो बैकलेस नेक डिजाइन उनका फेवरेट है.

  • 5/9

उर्फी की ये ड्रेस देखने के बाद कई यूजर्स का कहना है कि उन्होंने हॉलीवुड एक्ट्रेस Zendaya को कॉपी किया है. Zendaya को भी इसी सेम आउटफिट में देखा गया था. अब आप ही बताएं कि आपको Zendaya और उर्फी में से किसका लुक ज्यादा पसंद आया है.

  • 6/9


2021 में BET awards में बेयॉन्स को ट्रिब्यूट देते हुए पहनी थी. वैसे ये पहली बार नहीं  जब उर्फी ने दूसरे सेलेब्स के लुक्स को रीक्रिएट किया हो. पिछले साल उर्फी को रिहाना के 2018 मेट गाला लुक को कॉपी करते देखा गया था. 

Advertisement
  • 7/9

उर्फी के इस लुक को ट्रोल करने वाले भी कम नहीं है. यूजर्स  ने उर्फी को एक बार फिर उनकी रिवीलिंग ड्रेस के लिए खरी खोटी सुनाई है. किसी ने उन्हें शेमलेस कहा तो कोई बकवास बता रहा है. एक शख्स ने कहा- कुछ भी लपेट लेती है.
 

  • 8/9

एक यूजर लिखता है- बेचारी के पास कपड़े नहीं होते क्या. एक शख्स ने उर्फी को जोकर कहा है. अब हेटर्स उर्फी को जितना भी ट्रोल  कर लें, उर्फी जावेद को इन आलोचनाओं से कोई फर्क नहीं पड़ता है. उनके बारे में इस बात को काफी पसंद भी किया जाता है. 

  • 9/9

PHOTOS: Yogen shah

Advertisement
Advertisement
Advertisement