टीवी की जानी-मानी हीरोइन कहें या विलेन, यह आप लोग तय करिए. हम तो इन्हें ग्लैमरस एक्ट्रेस कहेंगे. दो जुड़वां बेटों की मां उर्वशी ढोलकिया अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. 'कसौटी जिंदगी की' में 'कोमोलिका' की भूमिका निभाने वालीं उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) रियल लाइफ में काफी फिट और ग्लैमरस हैं.
भले ही इन्होंने अपनी पहचान विलेन के किरदार निभाकर बनाई हो, लेकिन आज के समय में 43 साल की इस एक्ट्रेस के पास काम नहीं है. वह काम को तरस रही हैं. निगेटिव किरदार से उर्वशी ढोलकिया ने खूब शोहरत और बुलंदियां हासिल कीं. अपने लटके-झटकों से फैन्स का दिल जीता.
उन्हें अपना दीवाना बनाया. इसके बावजूद आज उर्वशी ढोलकिया के पास काम की कमी देखने को मिल रही है. लोग उन्हें केवल विलेन के ही रोल ऑफर कर रहे हैं. लीड रोल के लायक उन्हें कोई निर्माता नहीं समझ रहा है. आज भी उर्वशी ढोलकिया फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो 'नागिन 6' में दिखती हैं. इस शो में भी वह विलेन बनी ही नजर आ रही हैं.
हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में उर्वशी ढोलकिया ने कहा था कि इतनी पॉपुलैरिटी के बावजूद उनके पास काम नहीं आ रहा है. उन्हें निगेटिव किरदारों में कोई दिलचस्पी नहीं थी, फिर उनके पास केवल निगेटिव रोल्स ही आए. उर्वशी ढोलकिया ने कहा था कि मेरी शक्ल पर ही लिखा है कि मुझे किसी और तरह के रोल्स नहीं मिलेंगे. बस एक ही तरह के निगेटिव रोल मिलेंगे.
मुझे इसी तरह टाइपकास्ट भी किया गया. हालांकि, निगेटिव रोल मेरी यूएसपी रहा है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं कोई और रोल नहीं कर सकती. लोगों को उन्हें किसी और नजरिए से भी देखना चाहिए. 38 साल मुझे इस इंडस्ट्री में हो गए हैं, लेकिन मुझे काम नहीं मिल रहा है. आज भी मुझे बहुत स्ट्रगल करना पड़ रहा है. इतना समय हो जाने के बावजूद मुझे रोल्स के लिए ऑडिशन्स देने पड़ते हैं.
अगर कोई काम के लिए फोन करता है तो उसके पास केवल निगेटिव रोल ही होता है मेरे लिए. उर्वशी ढोलकिया अब निगेटिव किरदार नहीं निभाना चाहती हैं, लेकिन क्या करेंगे जब किस्मत में कुछ लिखा होता है तो उसे आने से कोई नहीं रोक पाता.
पिंकविला संग बातचीत में उर्वशी ढोलकिया ने बताया था कि एकता कपूर ने जब उन्हें 'कोमोलिका' के किरदार के लिए कास्ट किया था तब उन्होंने उर्वशी से कहा था कि वह टीवी पर अगली सेक्स बॉम्ब होंगीं. एकता के कॉमेंट पर उर्वशी की हंसी छूट गई थी. एक्ट्रेस ने कहा कि उनके दिमाग में ऐसा कुछ नहीं था. वह सिर्फ अच्छा काम करना चाहती थीं.
बता दें कि उर्वशी ढोलकिया सिर्फ अपने किरदार के लिए ही नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही हैं. 16 साल की उम्र में उर्वशी की शादी हुई. 17 साल की उम्र में इन्होंने दो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया.
दोनों का नाम सागर और क्षितिज रखा. शादी के दो साल बाद ही उर्वशी अपने पति से अलग हो गईं. तलाक ले लिया. इसके बाद उर्वशी ने कभी शादी नहीं की. न ही दूसरी शादी के बारे में कभी सोचा. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)