'कसौटी जिंदगी की' सीरियल से घर-घर में कोमोलिका नाम से मशहूर एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया अपनी बेबाक राय के लिए जानी जाती हैं. शादी हो या प्रेग्नेंसी के बाद शारीरिक बदलाव, उर्वशी ने लोगों के हर सवालों का जवाब बड़ी ही मजबूती से दिया है. कुछ समय पहले स्ट्रेच मार्क्स को लेकर ट्रोल किए जाने के बाद अब उर्वशी ने बिकिनी में अपनी फोटोज शेयर कर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.
उर्वशी ने बिकिनी में अपनी फोटोज शेयर कर लिखा- 'बिना अफसोस के!'. उनकी इन तस्वीरों पर सेलेब्स और फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने इस पोस्ट में स्ट्रेच मार्क्स का कहीं जिक्र नहीं किया है पर उनके कैप्शन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें अपने स्ट्रेच मार्क्स दिखाने में कोई शर्मिंदगी या अफसोस नहीं है.
एक्ट्रेस ने हाल ही में Etimes को दिए इंटरव्यू में स्ट्रेच मार्क्स को लेकर चर्चा की थी. उन्होंने कहा था- 'मुझे पता है कि लोग महिलाओं को परेशान करने की कोशिश करते हैं, जो मां बनने के बाद अपने लिए अलग तरह के कपड़े पहनना चाहती हैं. पर में ये पूछना चाहूंगी कि ये नियम किसने बनाए हैं?'
'कोई मुझे रोक के बताओ. मुझे अपने शरीर से प्यार है. स्ट्रेच मार्क्स और सेल्युलाइट कोई मायने नहीं रखता, ये बस मार्क्स हैं टैटू की तरह. मेरे स्ट्रेच मार्क्स इस बात का सबूत हैं कि मेरे अंदर एक जीवन की उत्पत्ति हुई, उसे मुझसे कोई छीन नहीं सकता है'.
बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा- 'इस तरह की तस्वीरें पोस्ट कर कोई खुद को साबित नहीं करना चाहता. मुझे तो ऐसा नहीं लगता है. मुझे तो ऐसा कोई वाकया याद नहीं जब बीच पर शर्टलेस होकर किसी पिता बने पुरुष से ऐसा कोई सवाल किया गया हो'.
'वही नियम यहां भी अप्लाई होते हैं. मैं पूल पर थी और ये वही कपड़े हैं जो दुनियाभर के लोग पूल पर पहनते हैं. आप बस एक बार जीते हैं. मुझे नहीं लगता कि इन सब चीजों को समझाने में हमें अपना वक्त बर्बाद करना चाहिए'.
उर्वशी ढोलकिया के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने कसौटी जिंदगी की में कोमोलिका का यादगार किरदार निभाया. वे देख भाई देख, शक्तिमान और घर एक मंदिर शोज का भी हिस्सा रही हैं. उर्वशी बिग बॉस सीजन 6 की विजेता भी हैं.
गौरतलब है कि उर्वशी ने कम उम्र में ही शादी कर ली थी. शादी के बाद उन्हें ट्विन्स बेटे सागर और क्षितिज हुए. एक्ट्रेस की शादी ज्यादा लंबी नहीं चली और वे पति से अलग हो गईं. बाद में उन्होंने अकेले ही अपने दोनों बेटों को पाला. इसी बीच उन्होंने इंडस्ट्री में भी अपना सक्सेसफुल करियर बनाया.