द कपिल शर्मा शो यूं तो टीवी के सबसे हिट और फेवरेट शोज में से एक है. शो की बड़ी पॉपुलैरिटी भी है. कपिल शर्मा का शो कई ऐसे लोगों के चेहरे पर भी मुस्कान ले आता है, जो अपनी असल जिंदगी में मुश्किल दौर से गुजर रहे होते हैं. एक तरफ जहां कपिल का शो लोगों की जिंदगियों में खुशियां बांटने का काम करता है तो वहीं इसका दूसरा पहलू भी है, जो कई लोगों को डिस्टर्ब करता है और इस शो के फॉर्मेट पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है.
कपिल शर्मा के शो में स्टार्स को किया जाता है बॉडी शेम!
द कपिल शर्मा शो में अक्सर ही जोक्स के नाम पर स्टार्स को सरेआम बॉडी शेम किया जाता है. लोगों को हंसाने के लिए कपिल अपने टीम मेंबर्स पर अक्सर ही बॉडी शेमिंग जोक्स क्रैक करते हुए देखे जाते हैं. बॉडी शेमिंग पर कपिल के जोक्स सुनकर भले ही कुछ लोगों को हंसी आ जाए, लेकिन असल मायनों में बॉडी शेमिंग जोक्स का उन लोगों पर काफी नेगेटिव इफेक्ट पड़ता है, जो उस चीज से गुजर रहे होते हैं. यहां सवाल ये उठता है कि जोक्स के नाम पर अपने ही टीम मेंबर्स की बॉडी शेमिंग करना कितना सही है?
कीकू शारदा को उनके वजन को लेकर किया जाता है बॉडी शेम!
अक्सर देखा गया है कि शो के मोस्ट टैलेंटेड स्टार कीकू शारदा को उनके ज्यादा वजन को लेकर बॉडी शेम किया जाता है. लोगों के हंसाने की रेस में कीकू शारदा के वजन पर कई भद्दे जोक्स क्रैक किए जाते हैं. कीकू जो शो में अक्सर नर्स या गांव की एक लड़की के गेटअप में नजर आते हैं उनके वजन का अक्सर मजाक उड़ाया जाता है. कई बार उन्हें बिना गर्दन वाला इंसान भी कहा गया है.
सुमोना चक्रवर्ती के होठों का उड़ाया गया मजाक
शो की एक दूसरी मेंबर सुमोना चक्रवर्ती के होठों और उनकी हाईट का भी कपिल अक्सर मजाक उड़ाते देखे जाते हैं. शो में सुमोना को कई बार बड़े होंठों वाली औरत कहा जाता है तो कभी जोक्स के नाम पर उनके बोलने के स्टाइल का भी मजाक उड़ाया जाता है.
अर्चना पूरन सिंह की पर्सनालिटी का मजाक
आपने कई बार देखा होगा कि कपिल शर्मा के शो में कई बार अर्चना पूरन सिंह को 'आदमी की तरह दिखने वाली औरत' कहा जाता है. कई बार अर्चना के लुक्स की तुलना उनके हसबैंड से भी की जाती है.
सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुके हैं कपिल
बता दें कि बॉडी शेमिंग को लेकर जोक्स बनाने पर कपिल शर्मा शो को सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल भी किया जा चुका है. यूजर्स का माना है कि ये उन लोगों पर बुरा असर डाल सकता है जिनमें अपने वजन या लुक्स को लेकर कॉन्फिडेंस नहीं होता है. इसके अलावा यूजर्स का यह भी कहना है कि ऐसे जोक्स बॉडी शेमिंग के कल्चर को बढ़ावा देते हैं.
शो में वाणी कपूर को किया गया बॉडी शेम!
हाल ही में एक्ट्रेस वाणी कपूर को भी द कपिल शर्मा शो में बॉडी शेमिंग से गुजरना पड़ा. द कपिल शर्मा शो में एक नया सेगमेंट ऐड किया गया है जिसका नाम है 'पोस्ट का पोस्टमार्टम'. इस सेगमेंट में यूजर्स के कमेंट्स पढ़े जाते हैं. इस सेगमेंट के दौरान ही एक कमेंट में वाणी के लिए लिखा गया था 'भैंस का दूध पिया करो बेटी बहुत कमजोर हो गई हो.' इसके बाद कॉमेडियन भारती सिंह ने वाणी को गले से लगाया, साथ ही उनकी स्लिम बॉडी पर मजाकिया लहजे में कहा 'एक और की जगह है.'
कॉमेडी के लिए इस्तेमाल वाणी कपूर के बॉडी शेमिंग कमेंट्स ने दूसरों को भले ही हंसाया, पर एक्ट्रेस इंबैरेस नजर आईं. शो में वाणी के लिए यूजर्स द्वारा किए गए कमेंट को हाइलाइट करने के कारण यूट्यूब पर कपिल सहित शो की भी आलोचना हो रही है.
फोटो क्रेडिट- कपिल शर्मा, कीकू शारदा, वाणी कपूर इंस्टाग्राम