टेलीविजन-बॉलीवुड एक्ट्रेस कश्मीरा शाह किसी ना किसी वजह से हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं. कश्मीरा को अकसर ही समाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखते हुए देखा जाता है.
आज कश्मीरा शाह के बारे में बात करने की खास ही नहीं, बल्कि बड़ी वजह भी है. हमेशा बिंदास और बेबाक नजर आने वाली कश्मीरा शाह अपनी लाइफ में कई दर्द झेल चुकी हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान कश्मीरा ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बहुत सारी बातें शेयर की थीं. वो बताती हैं कि उन्होंने 14 साल तक मां बनने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुईं.
प्रेग्नेंसी की वजह से उन्हें समाज के कई ताने भी सुनने पड़े. पर इन तानों से उनका आत्मविश्वास नहीं हिला. इसके बाद कश्मीरा और कृष्णा अभिषेक ने आईवीएफ के जरिए पेरेंट बनने का फैसला लिया.
कश्मीरा IVF के जरिए मां बनना चाहती हैं. ये जानने के बाद कई लोगों ने कहा कि वो अपना फिगर मेंटेन करने के लिए ये सब कर रही हैं. पर ट्रोलर्स ये भूल गए कि इस प्रक्रिया में भी किसी भी महिला को कितने दर्द से गुजरना पड़ता है.
एक्ट्रेस इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि प्रेग्नेंसी उनके लिए शारीरिक और मानसिक रूप से काफी चैलेंजिंग रही. इस दौरान उन्हें तमाम परेशानियों के साथ भी पॉजिटिव रहना था.
एक्ट्रेस का वजन बढ़ा, मूड स्विंग्स हुए पर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. आज कश्मीरा शाह अपने पति और बच्चों के साथ खुशहाल लाइफ जी रही हैं.
कश्मीरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वहां वो अपनी फोटोज और वीडियोज के जरिए फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं.
Source - Instagram