Advertisement

टीवी

रोमांस से लेकर झगड़ों पर बवाल, वो मौके जब उठी बिग बॉस को बैन करने की मांग

aajtak.in
  • 08 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST
  • 1/8

कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस को लेकर विवाद ना हो, ऐसा हो नहीं सकता. ये विवाद ही तो हैं जो इस शो की टीआरपी में चार चांद लगाते हैं. इन्हीं विवादों के चलते सलमान खान का ये रियलिटी शो अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर रहता है. कई मौकों पर बिग बॉस को बैन करने की मांग भी उठी है. शो पर भारतीय संस्कृति का अपमान और अश्लीलता परोसने का आरोप लगा है. चलिए जानते हैं कब-कब सोशल मीडिया पर रियलिटी शो बिग बॉस को बंद करने की आवाज उठी.

  • 2/8

#1. रोमांस का तड़का
बिग बॉस हाउस में कई कपल्स दिखे हैं. कुछ जोड़ियां शो में बनी हैं तो कई बाहर से बनकर आती हैं. काफी बार ऐसा देखा गया है जब प्यार में पड़े ये कपल अपनी फीलिंग्स पर काबू नहीं कर पाते. जिसके चलते बिग बॉस हाउस में उनका खुल्लम खुल्ला रोमांस देखने को मिला. 

  • 3/8

कई कपल्स ने नेशनल टेलीविजन पर रोमांस का तड़का लगाया. रात के अंधेरे में करीब आना हो या सरेआम किस करना. कंटेस्टेंट्स की इन हरकतों की खूब आलोचना हुई. क्योंकि बिग बॉस को फैमिली एंटरटेनर शो माना जाता है. ऐसे में इन हरकतों को देख शो को बैन करने की मांग हो चुकी है.

Advertisement
  • 4/8

#2. हिंसा पर भड़के यूजर्स
पिछले सीजन में बिग बॉस में जबरदस्त हिंसा और हाथापाई देखने को मिली थी. सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज की लड़ाई तो जगजाहिर है. दोनों ने गुस्से में सारी हदें पार की थीं. कई बार उन्हें समझाया और डांटा भी गया. लेकिन वे दोनों माने नहीं. शो में जारी हिंसा को देखते हुए इसे बैन किए जाने की मांग उठी थी.
 

  • 5/8

#3. 18+ कंटेंट की भरमार पर ट्रोल शो
बिग बॉस 13 ने टीआरपी में इतिहास रचा था. लेकिन शो पर जमकर बवाल भी मचा था. शुरुआत में शो में काफी बोल्ड चीजें देखने को मिली थी. मानना था कि बिग बॉस में 18 प्लस कंटेंट को तरजीह दी गई. टेढ़ेपन के नाम पर मेकर्स ने 18+ कंटेंट दिखाया. 

  • 6/8

बिग बॉस को फैमिली शो से बोल्ड शो बनाया. इनमें बेड शेयरिंग, बोल्ड टास्क, पार्टनर के साथ कनेक्शन बनाना जैसी कई बातें थीं, जिसकी वजह से इसके फॉर्मेट पर सवाल उठे और शो को बैन करने की मांग हुई. I&B मंत्रालय को भी शिकायत की गई. शो पर वल्गैरिटी परोसने का आरोप लगा.

Advertisement
  • 7/8

#4. टास्क पर उठे सवाल
सीजन 14 में एक टास्क के चलते ये बैन की मांग उठी है. टास्क में लड़कियों को अपनी अदाओं को दिखाते हुए सिद्धार्थ शुक्ला को इंप्रेस करना है. सभी लड़कियां सिद्धार्थ के इर्द-गिर्द रेन डांस करती हैं. उनके करीब आने की कोशिश करती हैं. ट्रोल्स ने इस स्टंट को चीप और वल्गर बताते हुए बैन की मांग की है.

  • 8/8

#5.बोल्ड स्टेटमेंट
कई मौकों पर कंटेस्टेंट्स के बयानों ने शो को सुर्खियों में रखा. उनके बोल्ड स्टेटमेंट पर सोशल मीडिया में सवाल उठे और शो को बैन करने की मांग हुई. सलमान खान पर भी कई बार फेवरेटिज्म का आरोप लगा. जिसके चलते भी शो को बायकॉट करने की डिमांड उठी.

Advertisement
Advertisement