बिग बॉस में जिस तरह कंटेस्टेंट्स की पर्सनैलिटी के अलग-अलग शेड्स देखने को मिलते हैं. ठीक वैसे ही होस्ट सलमान खान के भी अलग-अलग मूड्स दर्शकों को दिखते हैं. उनकी होस्टिंग में फन, मस्ती-मजाक, इमोशन, एग्रेशन का डोज बीते सालों से दिखता आया है. सीजन 14 में सलमान की यही मस्ती और ह्यूमर उनपर भारी पड़ता दिख रहा है.
सलमान खान ने शो के दौरान रुबीना दिलैक के पति अभिनव को सामान बताया. जिसपर रुबीना ने नाराजगी जाहिर की. लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि सलमान ने कंटेस्टेंस्ट्स की खिल्ली उड़ाई हो. हां, रुबीना की तरह किसी ने इससे पहले खुलकर अपनी नाराजगी सामने नहीं रखी. जानते हैं बिग बॉस के उन सदस्यों के बारे में जिनकी सलमान खान ने शो में खूब टांग खिंचाई की.
करणवीर बोहरा सीजन 12 में नजर आए थे. शो में करणवीर का अतरंगी ड्रेसिंग सेंस देखने को मिला था. हेयरस्टाइल से लेकर ड्रेसअप तक वीकेंड का वार में करणवीर बोहरा की अपीयरेंस सभी का ध्यान खींचती थी. सलमान ने शो के दौरान कई मौकों पर करणवीर के ड्रेसिंग सेंस का मजाक उड़ाया. करणवीर ने इसे हंसते हंसते लिया. लेकिन करणवीर की पत्नी को सलमान का ये मजाक पसंद नहीं आया और उन्होंने ओपन लेटर लिख अपनी नाराजगी जताई थी.
सीजन 13 का हिस्सा रहे पारस छाबड़ा का ड्रेसअप भी बाकी कंटेस्टेंट से हटके था. सलमान खान ने कई बार पारस के ड्रेसअप को देख कहा भी था कि तुम रणवीर सिंह के फैशन सेंस से इंस्पायर लगते हो. इसके अलावा सलमान ने पारस के नकली बालों पर भी चुटकी ली थी.
बिग बॉस में दिखे स्वामी ओम की सलमान खान ने खूब फिरकी ली थी. स्वामी ओम के साथ वीकेंड का वार में सलमान खान की मस्ती मजाक काफी हाईलाइट की जाती थी. स्वामी ओम की बातें सुन कभी कभी तो सलमान भी चकरा जाते थे.
बिग बॉस 13 के फर्स्ट रनअप रहे आसिम रियाज जब शो में आए थे तब सलमान खान ने उनके इंग्लिश बोलने के लहजे का काफी मजाक उड़ाया था. अक्सर वीकेंड का वार में सलमान खान आसिम के इंग्लिश बोलने के स्टाइल को कॉपी कर उनकी टांग खींचते थे.
इमाम सिद्दीकी एक ऐसे कंटेस्टेंट्स हैं जिन्हें बीबी फैंस कभी नहीं भुला सकते. अपनी बातों और अतरंगी हरकतों से इमाम ने कई दफा दर्शकों का ध्यान खींचा. इमाम की इन्हीं हरकतों के चलते सलमान खान ने भी उनसे खूब मौज ली. कई बार मस्ती मस्ती में इमाम को आईना भी दिखाया.
एक्टर राजीव पॉल बिग बॉस में डेलनाज ईरानी के साथ नजर आए थे. लेकिन दोनों के रिश्ते तल्ख थे. वे शादी से अलग हो चुके थे. लेकिन राजीव शो में डेलनाज को फिर से अपना बनाने आए थे. मगर शो में सना खान संग राजीव की दोस्ती ज्यादा उभरकर आई. जिसके चलते सलमान वीकेंड का वार में राजीव की चुटकी भी लेते थे. कहते थे कि तुम तो शो में डेलनाज के लिए आए थे लेकिन दूसरी लड़कियों के पीछे लग गए हो.