टीवी-बॉलीवुड के जाने-माने सितारे सिद्धार्थ शुक्ला का 40 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया है. रात में सोने से पहले सिद्धार्थ शुक्ला ने कुछ दवाएं ली थीं, जिसके बाद उन्हें मुंबई के कूपर अस्पताल लेकर जाया गया. वहां पहुंचने से पहले ही एक्टर ने दम तोड़ दिया था.
सिद्धार्थ शुक्ला केवल सीरियल्स में ही नहीं, बल्कि फिल्म 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया' में भी नजर आए. इस फिल्म में इन्होंने आलिया भट्ट और वरुण धवन संग काम किया था. इसके अलावा यह कई रियलिटी शोज का भी हिस्सा रहे.
साल 2020 में यह 'बिग बॉस 13' के विजेता रहे. आखिरी बार भी इन्हें 'बिग बॉस ओटीटी' में ही देखा गया था. यह शहनाज गिल के साथ नजर आए थे. घर के अंदर भी गए थे, जहां इन्होंने घरवालों का मनोरंजन किया था.
अब सिद्धार्थ शुक्ला का एक रैपिड फायर इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी मां, बहनों, लाइफ में आने वाली समस्याओं, लाइफ में हुए पछतावों, रिलेशनशिप्स, पार्टी में लोगों को इग्नोर करने और क्रश को लेकर खुलकर बात करते नजर आए.
सिद्धार्थ शुक्ला ने मां और बहनों के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं जब भी परेशान होता हूं तो मैं अपनी मां और बहनों से सलाह लेता हूं. उन्हें मैं अपना हीरो मानता हूं. कुछ सलाह आप लेते हैं, कुछ छोड़ते हैं तो मेरा मानना है कि मिल-जुलकर जो राय हो वही अच्छी होती है.
सिद्धार्थ शुक्ला ने करियर पर बात करते हुए कहा कि जब मैंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था तो उस दौरान जो मैंने शुरुआती प्रोजेक्ट्स किए थे, उन्हें लेकर मैं संतुष्ट नहीं था. मुझे उन्हें करने का पछतावा रहा.
सिद्धार्थ शुक्ला को पार्टीज अटेंड करना कुछ ज्यादा पसंद नहीं था. ऐसे में अगर पार्टीज में वह किसी ऐसे शख्स से टकरा जाते थे, जिन्हें वह पसंद नहीं करते थे तो उससे हेलो बोलने के साथ हाल-चाल पूछ लिया करते थे. सिद्धार्थ शुक्ला को लोगों को इग्नोर करना पसंद नहीं था. वह सभी के साथ फ्रेंडली बर्ताव करते थे.
गुस्से में सिद्धार्थ शुक्ला कई चीजें कह जाते थे, जिनके बारे में वह बाद में पछतावा भी करते थे. सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा कि गुस्से में आप कई चीजें ऐसी कह जाते हैं जो आप मीन नहीं करते, लेकिन बाद में वह उस शख्स को फोन कर माफी भी मांगते थे.
लव-लाइफ और क्रश पर बात करते हुए सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा था कि जब मैं बहुत छोटा था तो मुझे कई लड़कियों पर क्रश था, जिनके बारे में मैंने उन्हें आजतक नहीं बताया.
दूसरों को सक्सेसफुल देखकर सिद्धार्थ शुक्ला काफी खुश होते थे. वह सोचते थे कि काश, मैंने यह किया होता, लेकिन बाद में मैं इन चीजों के बारे में सोचता था उन्हें नॉर्मली लेते था, यह सोचकर कि हम सभी एक-दूसरे को कम्पीट कर रहे हैं.
बुरे दिनों में सिद्धार्थ शुक्ला हमेशा पॉजिटिव रहना प्रिफर करते थे. सोशल मीडिया अकाउंट पर जाकर उन लोगों के कॉमेंट्स पढ़ते थे जिन्होंने उनके बारे में कुछ अच्छी चीजें लिखी होती थीं.