ऐसा कहा जाता है कि जोड़ियां ऊपर से बनकर आती हैं और जब बात करें कपल्स की शादियों की तो वेडिंग आउटफिट से लेकर उनके थीम्स तक बिलकुल अलग होते हैं. टेलीविजन एक्ट्रेस की बात करें तो कुछ एक्ट्रेस ने अपनी शादी पर ब्राइट कलर कैरी करने का फैसला किया, तो कुछ ने सॉफ्ट टोन आउटफिट से सभी का दिल जीता. हालांकि कोई भी लहंगा किसी भी दुल्हन पर खूबसूरत ही लगता हैं, लेकिन इन टेलीविजन एक्ट्रेस के सॉफ्ट टोन लहंगों ने उनके खास दिन पर लोगों का ध्यान खींचा. इस लिस्ट में रुबीना दिलैक, सुगंधा मिश्रा, सना सय्यद, और नेहा कक्कड़ अन्य शामिल है.
सना सैयद
दिव्य दृष्टि एक्ट्रेस, जिन्होंने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड इमाद शम्सी के साथ शादी की, उन्होंने अपने खास दिन ऑफ-व्हाइट कलर का लहंगा चुना. एक्ट्रेस ने अपने लुक को मैचिंग सिल्वर ज्वैलरी के साथ कम्पलीट किया. व्हाइट वेडिंग लहंगे में वह किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं. उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी, साथ ही उनके फैंस ने भी तस्वीरों को काफी पसंद किया था.
सुगंधा मिश्रा
द कपिल शर्मा शो फेम सुगंधा मिश्रा, जो इस साल मई के महीने में डॉ संकेत भोसले के साथ शादी के बंधन में बंधी, उन्होंने अपनी शादी के लिए खूबसूरत बेबी पिंक और ऑफ-व्हाइट पेस्टल रंग का लहंगा चुना था. एक्ट्रेस ने अपने लुक को ट्रेडिशनल ज्वैलरी के साथ कम्पलीट किया था.
रुबीना दिलैक
बिग बॉस 14 की विजेता और शक्ति अभिनेत्री रुबीना दिलैक ने अपने शानदार ब्राइडल लुक से सबका दिल जीत लिया था. 2018 में अभिनव शुक्ला के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली अभिनेत्री ने पाउडर ब्लू इनेमल ज्वैलरी के साथ आइवरी पेस्टल लहंगा कैरी किया था. तस्वीरों में देखा जा सकता है रुबीना का वेडिंग लुक वाकई में कमाल का है.
गौहर खान
बिग बॉस फेम गौहर खान, जिन्होंने पिछले साल दिसंबर में एक पारंपरिक तरीके से जैद दरबार से शादी की. उन्होंने अपनी शादी के दिन व्हाइट शरारा कैरी किया था. आपको बता दें, एक्ट्रेस ने अपने वेडिंग आउटफिट को 'ड्रीम निकाह आउटफिट' बताया था.
नेहा कक्कड़
इंडियन आइडल जज नेहा कक्कड़ की शादी सबसे चर्चित शादियों में से थी. पिछले साल अक्टूबर में रोहनप्रीत सिंह से शादी करने वाली सिंगर ने दो शादियों की सेरेमनी की थीं. अपनी दिन की शादी के लिए, नेहा ने हल्के गुलाबी रंग के लहंगे में मैचिंग ज्वैलरी पहनी थी, जिससे उनका लुक बेहद खूबसूरत लग रहा था.
नीति टेलर
पिछले साल अगस्त में परीक्षित बावा के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली अभिनेत्री नीति टेलर ने अपनी शानदार शादी की तस्वीरों से सभी के दिलों में जगह बनाई. अभिनेत्री ने अपने इस खास दिन पर पेस्टल गुलाबी लहंगा कैरी किया था.
संजना गणेशन
स्प्लिट्सविला फेम संजना गणेशन इस साल मार्च में क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह के साथ शादी के बंधन में बंधी. दुल्हन ने अपनी शादी के समारोह के लिए पिंक फ्लोरल लहंगा पहना था और वे अपने परफेक्ट लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम