Advertisement

टीवी

इतनी ग्लैमरस हैं मीका सिंह की दुल्हनिया Akanksha Puri, चर्चा में रही है लव लाइफ

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST
  • 1/10

मीका सिंह और आकांक्षा पुरी को लख-लख बधाइयां! बात ही इतनी खुशी की है, तो बधाइयां देना तो बनता है न. मीका सिंह और आकांक्षा पुरी खास दोस्त से हफसफर बन चुके हैं. जी हां, मीका सिंह ने स्वयंवर शो में अपना फैसला सुना दिया है,  उन्होंने अपनी बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा पुरी को अपनी दल्हन के रूप में चुना है. 

  • 2/10

आकांक्षा पुरी और मीका सिंह की दोस्ती अब एक नए रिश्ते में बदल गई है. मीका सिंह के इस फैसले से एक्ट्रेस की खुशी का तो ठिकाना ही नहीं है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मीका सिंह की हमसफर आकांक्षा पुरी एक्ट्रेस होने के साथ एक मॉडल भी हैं. 

  • 3/10

आकांक्षा पुरी रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं. स्वयंवर शो में भी आकांक्षा ने अपने स्टाइल स्टेटमेंट और ड्रेसिंग सेंस से हर किसी को इंप्रेस किया है. ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न तक, आकांक्षा पुरी हर लुक को ग्रेस के साथ कैरी करती हैं. 

Advertisement
  • 4/10

आकांक्षा पुरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1.4M फॉलोअर्स हैं. आकांक्षा की अगर आप इंस्टग्राम प्रोफाइल देखेंगे तो आपको उनकी एक से बढ़कर एक ग्लैमरस फोटो दिख जाएगी, जिनपर से आप अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे. 

  • 5/10

ब्यूटीफुल आकांक्षा पुरी का स्टाइल स्टेटमेंट और फैशन सेंस हमेशा ही ऑन पॉइंट रहता है. साड़ी हो, लहंगा हो, सूट या फिर सुपर सिजलिंग ड्रेसेस आकांक्षा को आप जिस लुक में भी देखेंगे तो देखते ही रह जाएंगे.
 

  • 6/10

आकांक्षा का एक स्वैग है, जो उनके स्टाइल में भी दिखता है. फैशन डीवा आकांक्षा पुरी ने अपने करियर की शुरुआत साउथ फिल्मों से की थी. इसके बाद उन्होंने साल 2015 में कैलेंडर गर्ल्स से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. 
 

Advertisement
  • 7/10

फिल्मों के अलावा आकांक्षा पुरी ने पॉपुलर टीवी शो विघ्नहर्ता गणेश में देवी पार्वती का रोल भी निभाया था. देवी पार्वती के किरदार में आकांक्षा को काफी पसंद किया गया था. 
 

  • 8/10

आकांक्षा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो बिग बॉस 13 फेम पारस छाबड़ा की एक्स गर्लफ्रेंड हैं. शो के दौरान पारस और आकांक्षा के बीच काफी गलतफहमियां हो गई थीं, जिसके बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे. पारस छाबड़ा संग भले ही आकांक्षा पुरी का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल सका, लेकिन मीका सिंह में आकांक्षा पुरी को एक दोस्त के साथ जीवनसाथी भी मिल गया है. 

  • 9/10

मीका सिंह ने अपने स्वयंवर में आकांक्षा पुरी को अपनी दुल्हन के रूप में चुन लिया है. हालांकि, सिंगर ने अभी शादी नहीं रचाई, सिर्फ कंगन और वरमाला पहनाकर अपना हमसफर चुनने का ऐलान किया है. अब फैंस को बस उस पल का इंतजार है, जब मीका सिंह और आकांक्षा पुरी एक दूसरे संग शादी रचाकर हमेशा के लिए दो से एक होंगे.

Advertisement
  • 10/10

(Photos: Akanksha Puri Instagram)

Advertisement
Advertisement