टीवी का मशहूर कॉमेडी शो भाभीजी घर पर हैं! सालों से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. लेकिन इस शो की सबसे खराब बात है कि इसकी भाभियां हमेशा से बदलती रही हैं. पहले अंगूरी भाभी बदलीं, फिर अनीता भाभी. अब एक बार फिर फैंस को नई अनीता भाभी मिलने वाली हैं.
एक्ट्रेस नेहा पेंडसे शो छोड़ रही हैं. उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है. इसलिए मेकर्स अब नई अनीता भाभी की तलाश कर रहे हैं. कई नाम इस बीच सामने आए. लेटेस्ट रिपोर्ट्स में जिस एक्ट्रेस का नाम सामने आ रहा है वो हैं फ्लोरा सैनी. अब ये फ्लोरा सैनी हैं कौन? अपनी इस रिपोर्ट में जानते हैं.
2018 में आई राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री तो आपने देखी ही होगी. मूवी में चुड़ैल का किरदार काफी अहम था. इसे एक्ट्रेस फ्लोर सैनी ने निभाया था. फिल्म में चुड़ैल बनीं फ्लोरा काफी खौफनाक दिखी थीं. उनका लुक डरावना था. स्त्री के बाद फ्लोरा काफी चर्चा में आईं. उनका रियल फेस लोगों के सामने आया, जो यकीनन बेहद खूबसूरत है.
स्त्री में चुड़ैल का रोल कर फेमस हुईं फ्लोरा सैनी को टीवी पर बड़ा ब्रेक मिलने वाला है. चर्चा है कि फ्लोरा सैनी सीरियल भाभीजी घर पर हैं! की गोरी मेम बन सकती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो फ्लोरा ने अभी शो के मेकर्स को कंफर्मेशन नहीं दी है.
फ्लोरा सैनी के करियर की बात करें तो वो हिंदी फिल्मों से साउथ इंडियन मूवीज में काम करती हैं. टॉलीवुड में उनका ज्यादा काम देखा गया है. वे साउथ के नामी स्टार्स संग फिल्म कर चुकी हैं.
फ्लोरा ने एक्टिंग डेब्यू तेलुगू फिल्म प्रेमा कोसम से किया था. वे 50 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर ने उनका नाम बदलकर आशा सैनी कर दिया था. कुछ सालों बाद फ्लोरा ने अपना स्क्रीन नाम बदलकर मयूरी रखा. मगर अब वे अपना स्क्रीन नेम फ्लोरा सैनी ही लिखती हैं.
फ्लोरा ने दर्जनों तेलुगू मूवीज में सपोर्टिंग रोल्स निभाए हैं. साल 2002 में फ्लोरा ने अपनी पहली हिंदी फिल्म की, जिसका नाम भारत भाग्य विधाता था. उनकी दूसरी हिंदी फिल्म लव इन नेपाल थी. फ्लोरा ने स्त्री, धनक, गुड्डू की गन, बेगम जान, फ्रॉड सैय्या,भेदिया जैसी कई हिंदी फिल्मों में काम किया. उन्होंने वेब सीरीज गंदी बात पार्ट 2 में लीड रोल प्ले किया था. इसके अलावा वे पौरुषपुर, मायानगरी, मेड इन इंडिया, बॉम्बर्स, आर्या, इंसाइड एज में नजर आई हैं.
फ्लोरा टीवी शोज में भी काम कर चुकी हैं. वे अपना न्यूज आएगा और मेरे साई- श्रद्धा और सबुरी में दिखी हैं. देखा जाए तो फ्लोरा सालों से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. लेकिन हिंदी ऑडियंस उन्हें स्त्री की स्त्री (चुड़ैल) के रूप में ही पहचानते हैं.
मार्च 2008 में फ्लोरा विवादों में आई थीं. फ्लोरा को जाली वीजा दस्तावेज रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इसका परिणाम ये हुआ कि फ्लोरा को तमिल फिल्म इंडस्ट्री ने बैन कर दिया था. बाद में कुछ हफ्तों बाद जब एक्ट्रेस निर्दोष साबित हुईं तो ये बैन हटा दिया गया था.
फ्लोरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे इंस्टा पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर कर फैंस को सरप्राइज करती हैं. फ्लोरा रियल लाइफ में काफी स्टाइलिश और स्टनिंग हैं. कहना गलत नहीं होगा कि गोरी मेम के रोल में फ्लोरा धमाल मचा देंगी.
PHOTOS: flora saini Instagram