एक्ट्रेस जारा येस्मिन अपने लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो होंठो पे बस ... से चर्चा में हैं. गाने में जारा की सिजलिंग अदाओं ने फैंस के होश उड़ा दिए हैं. वीडियो में आपको जारा और टीवी के हार्टथ्रोब पार्थ समथान का लव और रोमांस देखने को मिलता है. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री टेम्प्रेचर हाई कर रही है.
सॉन्ग होंठों पे बस... रिलीज होते ही वायरल हो गया है. इस गाने की एक्ट्रेस जारा येस्मिन ने पूरी लाइमलाइट लूट ली है. जारा कौन हैं चलिए जानते हैं. जारा पेशे से मॉडल, एक्ट्रेस और एंटरप्रन्योर हैं.
जारा फेमिना स्टाइल डीवा ईस्ट (2016) की विनर रही हैं. खूबसूरती के मामले में जारा के क्या ही कहने. उनकी जितनी तारीफ की जाए कम है. अट्रैक्टिव लुक्स, किलर अदाएं उन्हें सबसे अलग बनाती हैं. कम समय में वे पॉपुलर हो गई हैं.
जारा येस्मिन का जन्म असम में हुआ था. जब वे छोटी थीं तभी उनका परिवार दिल्ली में सेटल हो गया था. अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद एक्ट्रेस ने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की बैचलर्स डिग्री ली.
जारा के पिता बैंकर हैं. जारा ने बतौर मॉडल अपना करियर शुरू किया था. फिर टीवी कमर्शियल्स का रुख किया. कई मैगजीन के कवर पेज की जारा ने शान बढ़ाई. धीरे धीरे वे शोबिज इंडस्ट्री में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने लगीं.
2016 में जारा ने पंजाबी म्यूजिक वीडियो से मॉडलिंग डेब्यू किया. बस फिर क्या था, धीरे धीरे पंजाबी इंडस्ट्री में जारा की खूबसूरती के चर्चे होने लगे. वे रैंप पर फेमस फैशन डिजाइनर्स के लिए मॉडलिंग करने लगीं.
जारा ट्रेंड कंटेम्परेरी डांसर भी हैं. जारा इंस्टा पर एक्टिव रहती हैं. जारा फैंस को आए दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर कर ट्रीट देती हैं. जारा के इंस्टा पर 3 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
Photos: Zaara Yesmin Instagram