शमिता शेट्टी बिग बॉस ओटीटी की एक ऐसी कंटेस्टेंट हैं, जिनकी जर्नी में उनकी पर्सनालिटी के कई अलग-अलग रंग देखने को मिले हैं. शो में रोमांस करने से लेकर लड़ाई झगड़े तक, शमिता ने अपने व्यक्तित्व को दर्शकों के सामने खुलकर रखा है.
फ्रंट फुट पर खेला गेम
शमिता शेट्टी टॉप 6 में पहुंच गई हैं. शो में ट्रॉफी जीतने की रेस में वो एक स्ट्रॉन्ग दावेदार हैं. शमिता पहले दिन से ही फ्रंट फुट पर गेम खेल रही हैं. शमिता हर बात में खुलकर अपनी राय सामने रखती हैं. शमिता की कई बार दिव्या अग्रवाल और निशांत भट्ट के साथ जबरदस्त लड़ाई भी देखने को मिली है, लेकिन वो कभी अपनी बात से पीछे नहीं हटीं.
लव एंगल से लूटी लाइमलाइट
शो में राकेश संग शमिता की लव स्टोरी ने उन्हें काफी पॉपुलैरिटी दिलाई है. राकेश संग अपने प्यार के लिए शमिता शुरुआत से ही लाइमलाइट में बनी हुई हैं. शमिता ने राकेश के लिए अपनी फीलिंग्स को कैमरे पर दुनिया के सामने खुलकर रखा है.
दिखी दमदार पर्सनालिटी
शो में भले ही शमिता शेट्टी को बॉसी कहा गया हो या फिर डोमिनेटिंग, सच तो यह है कि शमिता शो में जिस के साथ भी रहीं वो अपनी पर्सनालिटी की वजह से उनको ओवर-पावर करती हुई दिखाई दीं. लोगों के उन्हें डोमिनेटिंग कहने पर नेहा भसीन ने भी शमिता से कहा था कि अगर कोई उनके आगे दब रहा है, तो इसका मतलब है कि शमिता की पर्सनालिटी इतनी ज्यादा स्ट्रॉन्ग है.
नेहा-राकेश संग निभाई सच्ची दोस्ती
रियलिटी शोज में कम ही सच्ची दोस्ती देखने को मिलती है. लेकिन शमिता शेट्टी हमेशा अपने दोस्तों के सपोर्ट में खड़ी नजर आईं. नेहा भसीन और राकेश संग शमिता की दोस्ती बहुत रियल और मजबूत है. हर कंडीशन में शमिता ने नेहा को सपोर्ट किया है. यहां तक कि राकेश के लिए वो खुद ही घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गई थीं.
खुलकर रखी अपनी बात
कई बार रियलिटी शोज में कंटेस्टेंट्स लोगों की गुड बुक्स में आने के लिए अपनी राय को पूरी तरह से सामने रख नहीं पाते हैं. लेकिन शमिता ने हमेशा हर मुद्दे पर अपनी राय रखी, जो उन्हें उस वक्त सही लगा. भले ही पूरा घर उनके खिलाफ हो गया, लेकिन उन्होंने हमेशा अपना पॉइंट सामने रखा.
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी के फाइनल में 6 कंटेस्टेंट्स पहुंचे हैं. इनमें शमिता शेट्टी, राकेश बापट, नेहा भसीन, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट और दिव्या अग्रवाल शामिल हैं. इन सभी में शमिता शेट्टी ट्रॉफी जीतने की एक स्ट्रॉन्ग दावेदार हैं. हालांकि, अब ये तो ग्रैंड फिनाले के दिन ही पता चलेगा कि पहले बिग बॉस ओटीटी के विनर का खिताब कौन अपने नाम करता है.
फोटो क्रेडिट-@shamitashetty_official