Advertisement

टीवी

16 कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट्स, बोल्ड कंटेंट और 1 क्वीन, जानें क्यों सलमान के BB पर भारी पड़ सकता है कंगना का 'लॉक अप'?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST
  • 1/9

खुल रहा है बॉलीवुड की सबसे धाकड़ गर्ल कंगना रनौत का जेल. अब एक्ट्रेस अपने कैदियों पर 'FIR' लिखती हुई नजर आएंगी. कंगना अपने लॉक अप की अकेली क्वीन होंगी, जहां सिर्फ उन्हीं का राज चलेगा और जेल में बंद सभी कैदी कंगना के इशारों पर घूमेंगे. कंगना अपने कैदियों पर क्या कहर बरपाएंगी ये आपको बहुत जल्द ही पता चलने वाला है. लेकिन इससे पहले आपको बताते हैं कि बेबाक कंगना का 'लॉक अप' क्यों बॉलीवुड के दबंग खान के बिग बॉस शो पर भारी पड़ सकता है?

  • 2/9

'जेल' में बंद होंगे सेलेब्स

पहली बार कोई रियलिटी शो जेल पर बेस्ड होगा. पहली बार सेलेब्स को किसी शो में शामिल होकर जेल में बंद होना पड़ेगा और वो भी हथकड़ियों के साथ. कंगना ने अपने प्रोमो में ऐलान कर दिया है कि जिन दो कंटेस्टेंट्स को एक दूसरे से सबसे ज्यादा प्रॉब्लम होगी वो उन दोनों को एक साथ हथकड़ियां लगा देंगी. अब आप सोच लीजिए कि शो में किस लेवल का दंगल होने वाला है. 

  • 3/9

दमदार कास्टिंग

लॉक अप के लिए अभी सिर्फ तीन सेलेब्स के नाम ही कंफर्म हुए हैं और फैंस ने एकता कपूर की कास्टिंग को हिट बता दिया है. मुनव्वर फारूकी, पूनम पांडे और निशा रावल जैसे विवादित सेलेब्स का नाम शो के लिए कंफर्म हो चुका है. अभी बाकी के सेलेब्स के नामों पर सस्पेंस बना हुआ है. लेकिन इतनी शानदार कास्टिंग को लेकर फैंस एकता कपूर की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. 

Advertisement
  • 4/9

बोल्ड कंटेंट

कंगना के लॉक अप का कंटेंट सलमान खान के बिग बॉस के मुकाबले काफी ज्यादा बोल्ड होने वाला है. पूनम पांडे की एंट्री से आपको अब तक इस बात का अंदाजा हो चुका होगा कि कंगना के लॉक में बोल्डनेस की हदें पार हो सकती हैं.
 

  • 5/9

कॉन्ट्रोवर्शियल सेलेब्स को भेजा जा रहा हवालात

सबसे खास बात ये है कि इस शो में 16 ऐसे सेलेब्स को हवालात में भेजा जा रहा है, जिनका विवादों से गहरा नाता रहा है. अब आप सोच लीजिए जब एक साथ 16 कॉन्ट्रोवर्शियल सेलेब्स एक साथ एक ही जेल के कैदी बनेंगे तो कितना हंगामा होगा. 
 

  • 6/9

खुलेंगे सेलेब्स के गहरे राज

शो की सबसे इंटरेस्टिंग बात ये है कि लॉक अप में एंट्री करने बाद से सेलेब्स की जिंदगियों का कंट्रोल उनकी क्वीन कंगना रनौत के हाथ में होगा. कंगना शो में सेलेब्स से उनकी जिंदगी से जुड़े सवाल करती हुई दिखाई दे सकती हैं और सभी सेलेब्स को दुनिया के सामने अपने गहरे राज खोलने होंगे. 
 

Advertisement
  • 7/9

सेलेब्स को नहीं मिलेंगी सुविधाएं
जेल की मुश्किल परिस्थितियों में कंगना रनौत सेलेब्स की जिंदगियों को और भी ज्यादा मुश्किल बनाती हुई नजर आएंगी. सभी 16 हाई क्लास सेलेब्स को कंगना का कैदी बनकर सुविधाओं के बिना ही रहना होगा और इस अत्याचारी माहौल में सेलेब्स खेलेंगे अत्याचारी खेल.

  • 8/9

कंगना रनौत का शो लॉक अप एक नया कॉन्सेप्ट लेकर आ रहा है. पहली बार अपने फेवरेट स्टार्स को जेल में कैदी बनकर गुजारा करते देखना ऑडियंस के लिए काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है. शो का अनोखा कॉन्सेप्ट और शानदार कास्टिंग अभी से ही चर्चा में बनी हुई है. बिग बॉस में जहां एक जैसा कॉन्सेप्ट और सेम सेलिब्रिटीज को बार-बार देखकर फैंस शो से बोर हो गए हैं, तो वहीं लॉक अप के नए कॉन्सेप्ट ने ऑनएयर होने से पहले ही फैंस के दिल जीतने शुरू कर दिए हैं. इन सभी चीजों को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि कंगना रनौत का लॉक अप  सलमान खान के बिग बॉस पर भारी पड़ सकता है. 

  • 9/9

(Photo Credit- @mxplayer Instagram)

Advertisement
Advertisement
Advertisement