Advertisement

टीवी

सीक्विन की साड़ी में Mouni Roy ने दिए किलर पोज, दिलकश अंदाज देख फैंस बोले-Ufff....

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST
  • 1/8

मौनी रॉय की खूबसूरती, अदाओं और दिलकश अंदाज की जितनी तारीफ करें वो कम ही लगती हैं. मौनी का हर लुक इतना चार्मिंग होता है कि देखने वाला बस देखता ही रह जाए. लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरों में मौनी रॉय एक बार फिर से साड़ी में अपने जलवे बिखेरती हुई नजर आ रही हैं. 

  • 2/8

मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पीच कलर की खूबसूरत सीक्वेंस साड़ी में अपनी कई तस्वीरें फैंस संग साझा की हैं. हर तस्वीर में मौनी का अंदाज इतना दिलकश है कि आप वाह कहने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. 

  • 3/8

मौनी रॉय पीच कलर की सीक्वेंस साड़ी में डीवा लग रही हैं. एक्ट्रेस ने शाइनी साड़ी में अपने मेकअप लुक को भी ग्लॉसी और Dewy रखा है. मौनी ने न्यूड आईशैडो और न्यूड लिपस्टिक के साथ अपने मेकअप को सटल लुक दिया है. 
 

Advertisement
  • 4/8

एक्ट्रेस ने अपने मेकअप लुक में सबसे ज्यादा यूज हाईलाइटर का किया है, जिससे मौनी का मेकअल एक दम शाइनी और ग्लोइंग लग रहा है. एक्ट्रेस ने अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल्स के साथ ओपन ही रखा है. 

  • 5/8

मौनी ने साड़ी लुक में अपनी कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं. हर तस्वीर में एक्ट्रेस का लुक और अंदाज देखने लायक है. कुछ ही घंटों में एक्ट्रेस की फोटोज पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं. फैंस एक्ट्रेस की तस्वीरों पर फिदा हो रहे हैं. 

  • 6/8

साड़ी में मौनी के पोज, उनके किलर एक्सप्रेशंस को देखकर एक्ट्रेस की तस्वीरों से नजरें हटाना वाकई काफी मुश्किल है. कई सेलेब्स भी मौनी की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. 

Advertisement
  • 7/8

मौनी रॉय अपने हर लुक से फैंस के दिलों को जीत लेती हैं. इस बार भी मौनी ने फैंस को घायल कर दिया है. हमें तो एक्ट्रेस का लुक बेहद पसंद आया. आप भी बताइए आपको मौनी के इस लुक ने कितना इंप्रेस किया. 

  • 8/8

(Photo Credit- @imouniroy Instagram)

Advertisement
Advertisement